News Room Post

भारत-पाक मैच में मिली जीत से बौखलाया पाकिस्तान, इमरान के मंत्री ने फिर उगला जहर, बताया- इस्लाम की जीत

imran khan

नई दिल्ली। यूएई और ओमान में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए महामुकाबले में पाकिस्तान को जीत नसीब हुई। खराब बल्लेबाजी-खराब गेंदबाजी का असर ये रहा है भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। एक ओर जहां भारत में पाकिस्तान के सामने मिली हार से देश में गम का माहौल है तो पाकिस्तान में जश्न मनाया जा रहा है। ये जीत पाकिस्तान के काफी मायने रखती है ऐसे में पाकल सरकार को इस जीत पर खुशी मनानी चाहिए लेकिन अपनी आदतों से मजबूर वो इस मौके पर भी भारत के खिलाफ जहर उगलने से बाज नहीं आ रहा। पहली बार भारत के खिलाफ विश्व कप में जीत नसीब होने पर पाकिस्तान के मंत्री इसे धर्म के एंगल दे दिया है और जंग की भाषा बोलते हुए इसे पूरे इस्लाम की जीत करार दिया।

मैच में मिली जीत को लेकर पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद ने टिप्पणी की और जहर उगला। उन्होंने कहा कि पाक समेत दुनियाभर के मुस्लमान देश पहली बार टी-20 में भारत को 10 विकेट से दी गई करारी हार पर जश्न मना रहे हैं। क्रिकेट में मिली जीत को जंग की बाजी की तरह पेश करते हुए शेख रशीद ने भारत के खिलाफ मिली इस जीत को पूरे इस्लाम की जीत करार दिया और दुनियाभर के मुसलमानों को फतह मुबारक कहा।

गृह मंत्री शेख रशीद का ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस वीडियो में वो ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, ‘मुझे अफसोस है कि यह पहला हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मैच है जो मैं कौमी जिम्मेदारियों की वजह से ग्राउंड में नहीं देख सका। लेकिन मैं तमाम ट्रैफिक को इस्लामाबाद, रावलपिंडी को हिदायत दी है कि कंटेनर्स हटा दिए जाएं, ताकि कौम अपने जश्न को तारीखी तरीके से मनाए। और पाकिस्तान की टीम को, पाकिस्तान की कौम को मुबारक हो, आज हमारा फाइनल था। हमारा फाइनल आज ही था और दुनिया के मुसलमान समेत हिंदुस्तान के मुसलमानों के जज्बात पाकिस्तानी टीम के साथ थे। सारी आलमी इस्लाम को फतह मुबारक हो। पाकिस्तान जिंदाबाद….इस्लाम जिंदाबाद!’

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि टी-20 इतिहास में आज तक पाकिस्तान कभी-भी भारत को नहीं हरा पाया था, लेकिन कल शायद कुदरत को कुछ ही और मंजूर था। इसलिए तो हमने आपसे कहा कि कल वो गया जिसकी कभी कल्पना नहीं की गई थी। आपको बताते चले कि भारतीय टीम का शुरूआती प्रदर्शन निराशाजनक रहा। पूरे 20 ओवर में भारतीय टीम 151 रन बनाने में कामयाब रही, जो खेल के इस छोटे प्रारूप और पाकिस्तानी विरोधी टीम के लिहाज से देखे तो काफी बौना रहा। शायद आपको यह जानकर हैरानी नहीं होनी चाहिए कि भारतीय टीम का शुरूआती प्रदर्शन देखकर ऐसा कहना मुश्किल लग रहा था कि टीम इस अंक तक भी पहुंच पाएगी, लेकिन विराट कोहली और ऋसभ पंत ने स्थिति को काबू में रखते हुए टीम को इस स्कोर तक लाकर खड़ा कर दिया। इसके बाद जब पाकिस्तान की बारी आई, तो बाबर आजम ने बिना किसी दबाव के भारतीय टीम को इस लक्ष्य को भेदकर इतिहास को बदलते हुए दुबई के मैदान में जीत का परचम फहारा कर दी दम लिया।

Exit mobile version