News Room Post

Pakistan: आतंकवाद पर FATF की काली सूची में आने की आशंका से घबराया पाक, इमरान के सलाहकार ने कहा- भारत के साथ…

IMRAN KHAN

इस्लामाबाद। आतंकवाद को वित्तीय मदद पर नजर रखने वाले फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स FATF की आज से बैठक होने जा रही है और इसमें पाकिस्तान के ब्लैकलिस्ट होने के पूरे आसार दिख रहे हैं। ब्लैकलिस्ट होने पर पाकिस्तान को हर तरह की अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मदद मिलनी बंद हो जाएगी। ऐसे में वो अब भारत के साथ फिर से दोस्ती करने की दिशा में काम कर रहा है। इसके अलावा पाकिस्तान का सेंट्रल बैंक विदेशी कर्ज हासिल करने के लिए अपने खजाने में देशवासियों से सोना लेकर इकट्ठा करने की योजना भी लाया है। ये सोना बिस्कुट की शक्ल में लिया जाएगा और सोना देने वाले को बैंक ब्याज देगा।

बात करें भारत की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाने की, तो कंगाल पाकिस्तान के कटोरा लेकर सऊदी अरब, चीन और यूएई से आए दिन कर्ज मांगने वाले पीएम इमरान खान के सलाहकार अब्दुल रजाक दाऊद ने व्यापार, निवेश और उत्पादन पर बात करते हुए भारत का जिक्र किया है। दाऊद ने कहा कि भारत के साथ व्यापार करना सभी के लिए फायदे का सौदा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को तुरंत भारत से व्यापार शुरू करना चाहिए। बता दें कि पहले पाकिस्तान ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर के लिए संविधान के अनुच्छेद 370 को जब तक भारत दोबारा लागू नहीं करता, उससे व्यापार शुरू नहीं होगा।

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान अब रूस भी जाने वाले हैं। वहां राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से गैस पाइपलाइन बिछाने की वो गुहार लगाएंगे। अब्दुल रजाक भी कह चुके हैं कि रूस उनके मुल्क तक गैस पाइपलाइन बिछाना चाहता है। रूस और मध्य एशिया के देशों से होकर पाकिस्तान के रास्ते भारत तक गैस पाइपलाइन आती है और इससे पाकिस्तान को रॉयल्टी भी मिलती है। अब भारत से व्यापार दोबारा शुरू करके पाकिस्तान अपनी बदहाली को कम करना चाहता है, लेकिन एफएटीएफ ने अगर उसे काली सूची में डाल दिया, तो भारत तो क्या, किसी भी देश के साथ पाकिस्तान का व्यापार करना भी असंभव हो जाएगा।

Exit mobile version