News Room Post

Pakistan: पहले से बदहाल पाकिस्तान अब नई मुसीबत में फंसा, ईरान से मिले झटके के बाद भीख मांगने को होगा मजबूर!

Pakistan Prime Minister Shehbaz Sharif

नई दिल्ली। भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। पहले से ही भुखमरी, आर्थिक बदहाली और बिजली की किल्लत का सामना कर पाकिस्तान बेहाल हो चुका है। पाकिस्तान आईएमएफ (IMF) और पश्चिमी देशों के आगे कर्ज़ के लिए घुटने टेक कर मदद के लिए गुहार लगा रहा है। इस मुश्किल में फंसे पाकिस्तान की परेशानी तो कम नहीं हो रही लेकिन अब एक और मुसीबत पाक के गले आ पड़ी है। पाकिस्तान के गले पड़ी ये नई मुसीबत ईरान है। ईरान ने 14 साल पुराने प्रोजेक्ट को लेकर पाकिस्तान पर 18 बिलियन डॉलर का जुर्माना लगाने की धमकी दी है। अगर ऐसा होता है तो बदहाल हो चुके पाकिस्तान को 18 बिलियन डॉलर चुकाना होगा। वर्तमान हालातों में तो पाकिस्तान के लिए ऐसा कर पाना नामुमकिन है। तो आखिर क्या है 14 साल पुराना ये प्रोजेक्ट आइए बताते हैं आपको…

क्या है ईरान के साथ पाकिस्तान का ये प्रोजेक्ट

पाकिस्तान में साल 2009 में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) की सरकार थी। ये पार्टी पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की है। ईरान के साथ 2009 में हुए समझौते के अंतर्गत पाकिस्तान को अपने इलाके में करीब 800 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाने थी और ईरान को अपने देश में पाइप लाइन बिछाने थी। इस पाइपलाइन काम के पूरे होने के बाद ईरान इन पाइपों के जरिए पाकिस्तान में गैस सप्लाई करता। ईरान तो अपनी तरफ से पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा कर चुका है लेकिन पाकिस्तान की तरफ से पाइप लाइन बिछाे का काम अभी तक नहीं हो पाया है। 14 सालों से इस पाइपलाइन प्रोजेक्ट के पूरे होने का इंतजार कर रहे ईरान का अब सब्र होता नजर आ रहा है। ईरान ने पाकिस्तान को धमकी दी है कि अगर वो पाइप लाइन बिछाने का काम जल्दी पूरा नहीं करेगा तो उस पर 18 बिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया जा सकता है।

पाकिस्तान, अमेरिका को बता रहा इसकी वजह

ईरान की तरफ से पाइप लाइन बिछाने का काम पूरा हो चुका है। वहीं, पाकिस्तान पर जब ईरानी अधिकारी पाइप लाइन बिछाने के लिए दबाव डालते हैं तो पाकिस्तान ये कह देता है कि ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंधों की वजह से पाकिस्तान अपना प्रोजेक्ट पूरा नहीं कर पा रहा है। पाकिस्तान का कहना है कि वो पाइपलाइन अपने मुल्क में बिछाने के लिए तैयार है लेकिन अमेरिकी प्रतिबंधों की वजह से वो ऐसा नहीं कर पा रहा। पाकिस्तान के 14 सालों से इस प्रोजेक्ट को रोके जाने के बाद अब ईरान ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर वो (पाक) मार्च 2024 तक अपने इलाके में पाइपलाइन बिछा लेता है तो ठीक, नहीं तो उसे तो ईरान को मजबूरन एक्शन लेना होगा।

खैर आपको बता दें पाकिस्तान इस वक्त तो अपने बुरे हाल से त्रस्त है। महंगाई पाकिस्तान में आसमान छू रही है। गेहूं की किल्लत की वजह से आटे के दाम 200 रूपए प्रति किलो, चिकन 650 रूपए किलो, दूध 150 प्रति लीटर बिक रहा है। गैस सिलेंडर के दाम तो 10,000 तक पाकिस्तानी रुपए में पहुंच चुके हैं। अब देखना होगा ईरान की धमकी के बाद पाकिस्तान अपने मुल्क में पाइप लाइन बिछाने का ये काम पूरा कर पाता है या फिर उसे 18 बिलीयन डॉलर का जुर्माना भुगतना चुकाना होगा।

Exit mobile version