News Room Post

Pakistan में भारत के खिलाफ हो रही थी ‘ZOOM’ पर बैठक, अचानक बजने लगा ‘जय श्रीराम’, फिर देखिए क्या हुआ!

Zoom Meeting

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान में हो रही जूम बैठक का एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें मीटिंग के दौरान भजन और भारत के देश भक्ति गीत बज रहे हैं। ऐसी स्थिति में मीटिंग में शामिल लोग सन्न रह गए और एक दूसरे का ऑडियो बंद करने की सलाह देने लगे। बता दें कि ZOOM ऐप पर पाकिस्तान में भारत विरोधी एक बैठक चल रही थी। तभी इसमें जय श्रीराम की ध्वनि सुनाई देने लगी। इसको लेकर मीटिंग में शामिल लोगों का कहना था कि, ये तो होना ही थी, आप सब अपनी ऑडियो बंद रखे। आपको बता दें कि इस वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि, इस ज़ूम मीटिंग को भारती इंजीनियर्स द्वारा हैक किया गया था। इस वीडियो को देखने से साफ पता चल रहा है कि मीटिंग में शामिल लोग काफी परेशान नजर आ रहे हैं।

आपको बता दें कि कुछ देर तक तो उन्हें समझ ही नहीं आया कि आखिर में पाकिस्तान में हो रही इस बैठक में श्रीराम के भजन कहां से बजने लगे, वो भी तब जब मीटिंग भारत विरोधी विषय में हो रही हो। फिलहाल जबतक उन्हें कुछ समझ आता तबतक इस मीटिंग में कई भजन और भारत के देशभक्ति के गीत चल चुके थे।

इस वीडियो में मीटिंग में शामिल लोग कहते दिखाई दे रहे हैं, ये तो होना ही था। मतलब उनको भी अंदाजा हो चुका था कि इस मीटिंग को हैक कर लिया गया है। आपको बता दें कि इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर कई तरह के रिएक्शन देखे जा रहे हैं।

देखिए सोशल मीडिया पर किस तरह से लोगों ने रिएक्ट किया है..

Exit mobile version