News Room Post

Pakistan: ‘पाकिस्तान में शोर है, इमरान खान चोर है’, जानिए आखिर क्यों कही जा रही ये बात

Imran_Khan

नई दिल्ली। जबसे इमरान खान पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री बने हैं, तबसे वो लगातार विवादों में घिरे रहते हैं। कभी अपने बयानों को लेकर तो कभी नापाक साजिशों के चलते इमरान खान हमेशा मुश्किलों में फंसे रहते हैं। इतना ही नहीं इमरान खान ने जबसे पाकिस्तान की कमान संभाली है, तबसे पाकिस्तान का बेडा गर्ग हो रखा है। पड़ोसी मुल्क की आवाम को महंगाई का मार झेलने पड़ी रही है। साथ ही लोगों को दो वक्त का खाना भी सही से नसीब नहीं हो रहा है। पाकिस्तान में महंगाई दर आसमान को छू रही है। लेकिन इमरान खान को इन सब से कोई फर्क नहीं पड़ता है। वो अपनी देश की जनता की चिंता छोड़कर खुद ऐसो आराम की जिंदगी जीने में मसरूफ हैं। पाकिस्तान की इस हालात के लिए इमरान खान को अपनी जनता के गुस्से का भी सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में पाकिस्तान के विपक्षी दल भी इमरान खान पर हमला कर रहे है।

इसी क्रम में पाकिस्तान के विपक्षी पार्टियों ने मंगलवार को इमरान खान की पार्टी के फंड की जांच कर रहे पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ECP) की जांच समिति की एक रिपोर्ट सामने के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान को खरी- खोटी सुनाई है। यहां तक कि इमरान खान को चोर भी कह डाला। दरअसल रिपोर्ट से पता चला है कि इमरान सरकार ने लाखों रुपये के धन को छिपाया है। रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की सत्तारूढ़ तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने ईसीपी को 310 मिलियन रुपये से अधिक की फंडिंग का खुलासा नहीं किया।

पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) के प्रवक्ता हाफिज हमदुल्ला ने एक बयान में कहा कि जांच समिति की रिपोर्ट में इमरान खान और पीटीआई की चोरी का खुलासा हुआ है। वहीं पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने भी इमरान खान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, पीएम इमरान खान ने न केवल पैसा चुराया और छिपाया, बल्कि जनता को भी लूटा है।

Exit mobile version