News Room Post

Shootout: अमेरिका के टेक्सास में पाकिस्तानी आतंकी ढेर, गिरफ्तार वैज्ञानिक को छुड़ाने के लिए बनाए थे बंधक

texas terror 1

टेक्सास। अमेरिका के टेक्सास में अमेरिकी जवानों ने एक यहूदी पूजास्थल में आतंकी वारदात करने वाले पाकिस्तानी शख्स को मार गिराया है। उसने 4 लोगों को बंधक बना लिया था। बाद में एक को रिहा कर दिया था। टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट के मुताबिक सभी बंधकों को बचा लिया गया है। बंधक बनाने की घटना शनिवार की है और आतंकी ने पूरे वारदात की लाइव स्ट्रीमिंग भी की थी। इस आतंकी ने पाकिस्तान की एक वैज्ञानिक आफिया सिद्दीकी को जेल से रिहा करने की मांग की थी। वैज्ञानिक को अमेरिकी सेना के अफसरों की हत्या में दोषी ठहराकर जेल की सजा दी गई है।

एक अफसर ने वारदात के बाद बताया कि पहले यहूदी पूजाघर यानी साइनेगॉग में 4 लोगों के बंधक होने की पुष्टि हुई थी। बाद में आतंकी ने एक को छोड़ दिया था। उसे किसी तरह की चोट नहीं लगी थी। ये पहली बार है, जब आफिया सिद्दीकी को जेल से रिहा कराने के लिए इस तरह की आतंकी घटना की गई है। आफिया को अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना के अफसरों को मारने की कोशिश में सजा सुनाई गई है। मारा गया आतंकी पहले आफिया से बात करने की मांग भी कर रहा था। उसकी हर मांग को अधिकारियों ने ठुकरा दिया था।

पुलिस ने एफबीआई और स्वॉट टीम के मेंबर्स को भी घटनास्थल पर बुला लिया था। आसपास के घरों से लोगों को हटा भी दिया गया था। राष्ट्रपति जो बाइडेन को भी घटना के बारे में जानकारी दे दी गई थी। बता दें कि आफिया ने ब्रैंडिस यूनिवर्सिटी और मैसाच्यूसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से डिग्री ली है। उसे साल 2010 में 86 साल कैद की सजा सुनाई गई थी।

Exit mobile version