News Room Post

Terror: पाक के आतंकियों ने अमेरिका में 3 को बनाया बंधक, वैज्ञानिक को छोड़ने की रखी मांग

texas terror 1

वॉशिंगटन। पाकिस्तान और आतंकवाद का साथ पुराना है। इस कड़ी में ताजा मामला अमेरिका के टेक्सास में आया है। यहां 4 लोगों को पाकिस्तानी आतंकियों ने बंधक बना लिया। खबर लिखे जाने तक इनमें से 1 को छोड़ दिया गया है। बंधक बनाने वाले पाकिस्तानी आतंकी है, ये इससे पता चलता है कि उन्होंने अपने यहां की वैज्ञानिक आफिया सिद्दीकी को जेल से रिहा करने की मांग की है। आफिया को अमेरिकी सेना के अफसर को मारने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। बंधक बनाने वाले ने खुद को आफिया का भाई बताया है। वहीं, आफिया के भाई ने इससे इनकार किया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को बंधक बनाए जाने की घटना की जानकारी दी गई है। बंधकों को छुड़ाने की कोशिश जारी थी। अमेरिका में यहूदी संगठनों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार सिक्योर कम्युनिटी नेटवर्क के अध्यक्ष हेरॉल्ड गर्नस्बैकर ने बताया कि फिलहाल तीनों बंधक सुरक्षित हैं। पुलिस और एफबीआई के जवानों ने मंडली बेथ इजरायल नाम के साइनेगॉग को घेर रखा है और आसपास के लोगों को उनके घरों से निकाल लिया गया है। खबर लिखे जाने के दौरान मौके पर स्विफ्ट एक्शन टीम यानी स्वॉट के जवान भी तैनात कर दिए गए थे। बंधक बनाने वाला आतंकी एक है या कई, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

बता दें कि अमेरिकी नागरिकों पर पाकिस्तानी आतंकियों और उनके आकाओं के हमले कई बार हो चुके हैं। पाकिस्तान में अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल की भी गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। अमेरिका पर 9/11 का हमला करने वाले आतंकी सरगना ओसामा बिन लादेन को भी शरण मिली हुई थी। ओसामा को अमेरिकी सेना के जवानों ने पाकिस्तान में घुसकर मार दिया था। इससे पहले अमेरिका में दिसंबर 2019 में अल-कायदा के एक बंदूकधारी ने फ्लोरिडा के नौसैनिक एयरबेस पेंसाकोला में 3 लोगों की हत्या भी कर दी थी।

Exit mobile version