News Room Post

Viral Video: ऑस्‍ट्रेलिया को तिरंगे के रंग में रंगा देख पाकिस्‍तानी युवक का छलका दर्द, अपने ही मुल्क की सरकार की बजा दी बैंड

Viral Video: वीडियो में पाकिस्तानी युवक कह रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के शहर सिडनी में सबसे मशहूर जगह है वहां भारत के तिरंगे के रंग में सजाया हुआ है। वो इंडिया का फ्लैग है जिसको हम अपने आप से तुलना करते है। अपनी सिचुएशन देख लें और इंडिया को देख ले कहा पर है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा कर स्वादेश लौट चुके हैं। वतन लौटने पर एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का जोरदार तरीके स्वागत भी किया गया। वहीं प्रधानमंत्री का ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी सुर्खियों में है। ऑस्ट्रेलिया में उनके पहुंचने पर अनोखा ही नजरा देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया में लिटिल इंडिया की झलक भी दिखाई दी। इसके साथ पूरा ऑस्ट्रेलिया में मोदी मैजिक भी देखने को मिला। पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलियाई के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस की मित्रता की फोटो भी सामने आई थी। एंथनी अल्बनीस ने पीएम मोदी को बॉस तक बोल दिया था। खास बात ये है कि पीएम मोदी के ऑस्ट्रेलिया के दौरे के दौरान जो सबसे ज्यादा चर्चा विषय बना हुआ है वो सिडनी हार्बर और ओपेरा हाउस।

दरअसल ऑस्ट्रेलिया ने पीएम मोदी के स्वागत में सिडनी हार्बर और ओपेरा हाउस को भारतीय ध्वज के रंग में रंगा था। जिसका वीडियो भी सामने आया था। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तानी में भी इस खासा चर्चा हो रही है। सिडनी हॉर्बर ब्रिज को भारतीय रंग में सजा हुआ देख पाकिस्तानी युवक का दर्द सामने आया है। इतना ही नहीं पाकिस्तानी युवक ने अपने मुल्क को खरी खोटी सुनाई है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो सिडनी हार्बर के पास खड़ा नजर आ रहा है।

वीडियो में पाकिस्तानी युवक कह रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के शहर सिडनी में सबसे मशहूर जगह है वहां भारत के तिरंगे के रंग में सजाया हुआ है। वो इंडिया का फ्लैग है जिसको हम अपने आप से तुलना करते है। अपनी सिचुएशन देख लें और इंडिया को देख ले कहा पर है।

युवक पाकिस्तान सरकार को फटकार लगाते हुए कहता है कि अपने लिए नहीं मुल्क के लिए सोचे। दोनों राजनीतिक दल। ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने मोदी क्या कहा। यू आर बॉस। अब आप सोचिए पूरी दुनिया में आपके लिए क्या लफ्ज इस्तेमाल होते है। सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं।

Exit mobile version