News Room Post

Pakistan Blast: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में जोरदार धमाका, 35 से ज्यादा की मौत, 150 जख्मी

Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में जोरदार धमाके की खबर सामने आई है, जिसकी जद में आकर 50 से ज्यादा लोगों के जख्मी हो चुके हैं। 

नई दिल्ली। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में जोरदार धमाके की खबर सामने आई है, जिसकी जद में आकर 150 से ज्यादा लोगों के जख्मी हो चुके हैं, तो वहीं 35 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है। फिलहाल, घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है, जहां उनका उपचार जारी है, लेकिन अभी तक यह बात प्रकाश में नहीं आ पाई है कि आखिर यह हमला किस वजह से हुआ है?  यह हमला किसी ने करवाया है या फिर किसी चूक की वजह से मौके पर मौजूद लोगों को इस भयावह मंजर का सामना करना पड़ा है। वहीं, माना जा रहा है कि हमले की अंतिम रिपोर्ट के प्रकाश में आने के बाद मृतकों और घायलों की संख्या में इजाफा देखने को मिल सकता है।

 

इस रिपोर्ट अभी अपडेट किया जा रहा है

Exit mobile version