News Room Post

Twitter: पराग अग्रवाल बने CEO तो चिढ़ उठे पाकिस्तानी, अपना ही मजाक उड़ाना शुरु कर दिया, देखिये….

Twitter CEO: उमर सैफ नाम के शख्स ने स्ट्राइप के सीईओ पैट्रिक का एक ट्वीट शेयर किया है जिसमें उन्होंने ये लिखा है कि गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, एडोब, आईबीएम, पालो एल्टो नेटवर्क और अब ट्विटर के सीईओ वो लोग हैं जो भारत में जन्में हैं। टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भारतीयों की शानदार सफलता देखकर काफी खुशी है।

pakistan

नई दिल्ली। भारतीय मूल के पराग अग्रवाल ट्विटर के नए सीईओ चुने गए हैं। केवल ट्विटर ही नहीं कई बल्कि कई बड़ी कंपनियों में भारतीय मूल के लोग अपना सिक्का जमाए हुए हैं। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट की मानें तो भारतीय जिन अमेरिकी टेक कंपनियों को संभाल रहे हैं, उनकी मार्केट वैल्यू करीब 5 ट्रिलियन (5 लाख करोड़) है। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद पड़ोसी देश पाकिस्तान से भी प्रतिक्रियाएं आ रही है। कई पाकिस्तानी भारतीयों की उपलब्धियों की तुलना अपने लोगों से कर रहे खुद का ही मजाक उड़ा रहे हैं।


उमर सैफ नाम के शख्स ने स्ट्राइप के सीईओ पैट्रिक का एक ट्वीट शेयर किया है जिसमें उन्होंने ये लिखा है कि गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, एडोब, आईबीएम, पालो एल्टो नेटवर्क और अब ट्विटर के सीईओ वो लोग हैं जो भारत में जन्में हैं। टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भारतीयों की शानदार सफलता देखकर काफी खुशी है। इससे ये भी साफ होता है कि अमेरिका इमीग्रेंट्स को कितने मौके प्रदान करता है। पाकिस्तान के उमर ने इस ट्वीट को ही रिट्वीट करते हुए लिखा, “डियर पाकिस्तान, शायद ये वो बेहतर जगह है जहां आपको भारत के साथ मुकाबला करने की कोशिश करनी चाहिए।”


इसके साथ ही कई और भी लोगों ने ही ऐसे ही ट्वीट किए जिनमें भारत के टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में दबदबे को पाकिस्तान के साथ तुलना करके देखा गया। पाकिस्तान के एक और शख्स ने ट्वीट करते हुए सत्या नडेला और सुंदर पिचाई की तस्वीर लगाई है। वहीं, एक दूसरे पाकिस्तान के लिए हाफिद सईद जैसे आतंकियों की तस्वीर लगाकर ये बताने की कोशिश की है कि भारत और पाकिस्तान, दुनिया में किस तरह से अपना योगदान करता है।

Exit mobile version