News Room Post

Pokhara Plane Crash: काठमांडू से पोखरा जा रहा यात्री विमान क्रैश, 68 पैसेंजर विमान में सवार

नई दिल्ली। नेपाल के यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि पोखरा के पास विमान क्रैश हुआ है। काठमांडू से पोखरा जा रहा यति एयर एटीआर 72 विमान पुराना हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जिसमें 68 यात्री सवार थे। नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएन) के अनुसार, आज सुबह काठमांडू से पोखरा जा रहा विमान पुराने हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे की जानकारी अभी आनी बाकी है।

बचाव दल मौके पर
मौके पर बचाव दल पहुंच चुका है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। खबर लिखे जाने तक विमान क्रैश होने के बाद धूं-धूं कर जल रहा है। बताया जा रहा है कि कोहरे की वजह से विमान हादसे का शिकार हुआ है लेकिन अभी तक किसी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई हैं। सामने आई ताजा जानकारी के मुतबिक विमान यात्रियों में 6 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल थे । बता दें कि विमान में 68 यात्री और 4 पायलट सवार थे और अब तक 32 लोगों के मौत की खबर सामने आ चुकी है।

नेपाल में बढ़ रहीं विमान दुर्घटनाएं

ये पहला मामला नहीं है जब नेपाल में विमान हादसे का शिकार हुआ हो। न फिर घरेलू विमान बल्कि इंटरनेशनल विमान भी दुर्घटना का शिकार होते आए हैं।  नेपाल में हाल के वर्षों में कई गंभीर विमान घटनाएं देखने को मिली है जिसमें कई जाने गई हैं।


बीते 30 सालों में नेपाल से 30 से ज्यादा विमान दुर्घटनाएं हुई हैं। बीते साल 2022 में  तारा एयरलाइन का विमान दुर्घटना का शिकार हुआ था। जिसमें 22 लोगों की जान गई थी।

Exit mobile version