News Room Post

Pakistan: पेशावर के एक मदरसे में चल रही थी पढ़ाई, हुआ धमाका, 7 की मौत और 70 से अधिक घायल

Peshawar Blast: बताया जा रहा है कि यह मदरसा(Madarsaa), दीर कॉलोनी में स्थित है। धमाके की खबर सुनकर मौके पर राहत और बचाव टीम पहुंची। टीम का कहना है कि इस धमाके में 7 की मौत हो गई है।

Peshawar Madarsa blast pic

नई दिल्ली। पाकिस्तान के एक मदरसे में धमाका होने से 7 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा इस हादसे में 70 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। ये घटना पाकिस्तान के पेशावर में हुई है, जहां एक मदरसे में जोरदार धमाका हुआ है। बताया जा रहा है कि यह मदरसा, दीर कॉलोनी में स्थित है। धमाके की खबर सुनकर मौके पर राहत और बचाव टीम पहुंची। टीम का कहना है कि इस धमाके में 7 की मौत हो गई है। बता दें कि घायल हुए लोगों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसको लेकर पाकिस्तान की DAWN न्यूज ने पुलिस के हवाले से दावा किया है कि अभी धमाके के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है। कुछ लोगों का कहना है कि यह सिलेंडर ब्लास्ट है। हालांकि, मौके पर पहुंचे अफसर मामले की छानबीन कर रहे हैं। सभी घायलों को एलआर हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

खैबर पख्तूनख्वा पुलिस चीफ डॉ. सनाउल्लाह अब्बासी और एसएसपी मंसूर अमन ने धमाके की पुष्टि की है। उनका कहना है कि अभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। इसके साथ ही पता लगाया जा रहा है कि आखिर ये हादसा कैसे हुआ। अभी धमाके के पीछे की वजह साफ नहीं हुई है। धमाका उस वक्त हुआ, जब मदरसे में पढ़ाई चल रही थी।

वहीं अस्पताल ले जाए गए लोगों को लेकर एलआर हॉस्पिटल के प्रवक्ता मोहम्मद असिम ने कहा कि अब तक 7 शव और 70 से अधिक घायलों को लाया गया है। घायलों का तुरंत उपचार किया जा रहा है। घायल होने वाले लोगों को इमरजेंसी वार्ड में रखा गया है। इसके साथ ही अस्पताल की ओर से इमरजेंसी की घोषणा की गई है। यानी सभी मेडिकल स्टाफ को हॉस्पिटल बुला लिया गया है।

Exit mobile version