News Room Post

BAPS Swaminarayan Temple: बर्फबारी की सफेद चादर ने न्यूजर्सी के मशहूर बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर की और बढ़ाई शोभा, देखिए Photos

BAPS Swaminarayan Temple: न्यूजर्सी का स्वामीनारायण मंदिर बीएपीएस यानी बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था ने बनवाया है। बीएपीएस पूरी दुनिया में 1000 मंदिरों को देखता है। इनमें भारत स्थित 2 अक्षरधाम मंदिर भी हैं। हर साल लाखों लोग इन मंदिरों के दर्शन करने के लिए आते हैं।

न्यूजर्सी। भारत से हजारों किलोमीटर दूर अमेरिका का न्यूजर्सी शहर है। इस शहर में प्रसिद्ध बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर है। 5 अक्टूबर 2023 को न्यूजर्सी में बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर का उद्घाटन किया गया था। दुनिया में सबसे बड़े हिंदू मंदिरों में से ये एक है। न्यूजर्सी का मंदिर 19वीं शताब्दी के आध्यात्मिक गुरु भगवान स्वामीनारायण को समर्पित है। आजकल सर्दी का मौसम है। न्यूजर्सी में खूब बर्फ गिर रही है। इस बर्फबारी से बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर भी सफेद चादर से जैसे ढंक गया है। न्यूजर्सी में बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर का निर्माण साल 2015 से शुरू हुआ था। महंत स्वामी महाराज और अन्य विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी में मंदिर का उद्घाटन किया गया था।

न्यूजर्सी का बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर अपनी खूबसूरती के लिए भी पहचाना जाता है। अब बर्फ ने अपनी सफेद चादर भगवान स्वामीनारायण के मंदिर पर ओढ़ा दी है। इससे इस मंदिर की खूबसूरती और बढ़ गई है। इंटरनेट पर बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर की बर्फ में ढंकी तस्वीरें आ रही हैं। जिनको तमाम लोग देख रहे हैं। न्यूजर्सी का स्वामीनारायण मंदिर बीएपीएस यानी बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था ने बनवाया है। बीएपीएस पूरी दुनिया में 1000 मंदिरों को देखता है। इनमें भारत स्थित 2 अक्षरधाम मंदिर भी हैं।

न्यूजर्सी के रॉबिन्सविले स्थित बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर बहुत बड़े इलाके में बना है। ये मंदिर 183 एकड़ जमीन पर है। मंदिर में 10000 से ज्यादा मूर्तियां और अन्य शिल्प के काम आप देख सकते हैं। मुख्य मंदिर 18वीं और 19वीं सदी के धार्मिक गुरु भगवान स्वामीनारायण को समर्पित है। इसके अलावा बाकी कई मंदिर हैं। इनके अलावा सांस्कृति केंद्र, मल्टीमीडिया थियेटर और हेरिटेज म्यूजियम भी बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर, न्यूजर्सी के परिसर में हैं। मंदिर परिसर में अलग-अलग किस्म के पेड़ पौधों और फूलों का विशाल बाग भी तैयार किया गया है। अक्षरधाम मंदिर में सभी धर्मों और समुदायों को प्रवेश दिया जाता है। मंदिर में कार्यक्रमों और दर्शन के जरिए लोग हिंदुत्व और भारत की संस्कृति के बारे में जान सकते हैं। इसके अलावा बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर की तरफ से धर्म प्रचार और आपातकालीन स्थिति में पड़े लोगों की भरपूर मदद भी की जाती है।

 

Exit mobile version