News Room Post

Pakistan: इमरान खान ने टैक्स में चुकाए 98 लाख, पाकिस्तान की जनता का सवाल-कितनी है आमदनी?

Imran Khan

नई दिल्ली। पाकिस्तान के दिवालिया होने की अटकलों के बीच, इमरान खान ने वहां की जनता को एक और जोरदार झटका दिया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने 98 लाख रुपए, इनकम टैक्स देकर एक नई बहस छेड़ दी है। महंगाई से जूझती पाकिस्तान की जनता, इमरान की टैक्स की रकम सुनकर हैरान और परेशान है। सवाल ये है कि अगर पाकिस्तान कंगाल हो रहा है तो इमरान खान मालामाल कैसे हो रहे हैं ? वहां की जनता सवाल पूछ रही है कि आखिर इमरान खान की इनकम कितनी है? साल 2019 की टैक्स डायरेक्टरी के मुताबिक़ प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की आमदनी 4.35 करोड़ रुपये है, जबकि उन्होंने 98.54 लाख रुपये टैक्स चुकाया है। लेकिन इससे पहले साल 2018 में इमरान खान ने सिर्फ 2.82 लाख रुपये और 2017 में 1.03 लाख रुपये इनकम टैक्स के तौर पर दिया था। अब पाकिस्तान की जनता, ये जानना चाह रही है कि, आखिर 3 साल में इमरान खान की इनकम इतनी ज्यादा कैसे बढ़ गई?

सोशल मीडिया पर, लोगों के सवाल पूछा है कि आखिर इमरान खान ने कौन सा कारोबार शुरु किया कि एक साल में उनकी आमदनी इतनी बढ़ गई? कुछ ने कहा है कि 1 साल में प्रधानमंत्री की आमदनी तक़रीबन 100 प्रतिशत कैसे बढ़ गई इसका ब्योरा दिया जाना चाहिए। जबकि कुछ लोगों ने कहा है कि इमरान ख़ान जब विपक्ष में थे, तो लाख रुपये टैक्स भरते थे, जबकि प्रधानमंत्री बनने के बाद वो एक करोड़ टैक्स अदा करने लगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद इमरान खान ने ऐसा क्या कारोबार शुरू किया है कि उनकी आमदनी इतनी ज़्यादा बढ़ गई है?


इमरान खान के 3 साल के कार्यकाल में, पाकिस्तान की हालत, इतनी बिगड़ चुकी है, अब उसके पास कर्ज चुकाने के लिए भी पैसे नहीं हैं। कर्ज और महंगाई ने, वहां की जनता की कमरतोड़ रखी है। ऐसे में इमरान खान की आय में 100 प्रतिशत का जंप, वहां की जनता के जख्मों पर नमक की तरह है।

Exit mobile version