News Room Post

PM Modi Talks To French President: PM मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति से की फोन पर बात, अफगानिस्तान समेत इन मसलों पर की चर्चा

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों (French President Emmanuel Macron) से फोन पर अफगानिस्तान की वर्तमान स्थिति, मानव तस्करी, हिंद-प्रशांत महासागर, आतंकवाद व भारत फ्रांस के वर्तमान रिश्ते के बारे में विस्तार से बातचीत की है। इस वार्ता के संदर्भ में पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर जानकारी साझा की है। पीएम मोदी ने कई वैश्विक मसलों के समाधान की दिशा में भारत और फ्रांस के बीच पारस्परिक सहयोग बढ़ाने की दिशा में बात की है। भारत ने फ्रांस के साथ मिलकर सामरिक सहयोग बढ़ाने की दिशा में भी चर्चा की है। सर्वविदित है कि अफगानिस्तान की वर्तमान स्थिति हम सभी के लिए चिंता का सबब है। ऐसे में भारत और फ्रांस के बीच हुई यह वार्ता अफगानिस्तान की दिशा व दशा बदलने में निर्णायक भूमिका अदा कर सकती है। पीएम मोदी और मैक्रों ने अफगानिस्तान की हालिया स्थिति के अलावा अल्पसंख्यकों के अधिकार, महिलाओं व बच्चों की स्थिति, सामरिक स्थिति, आतंकवाद, नशीले पदार्थ, मानवाधिकारों के हनन के संदर्भ में चर्चा की। पीएम मोदी और इमानुएल मैक्रों के बीच हई इस वार्ता की क्या परिणति निकलकर सामने आती है। यह तो फिलहाल भविष्य के गर्भ में छुपा है।

वहीं, पीएम मोदी व फ्रांस के राष्ट्रपति के बीच हुई बातचीत को लेकर उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, ”दोनों नेताओं ने भारत-प्रशांत क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग और इस क्षेत्र में स्थिरता, सुरक्षा को बढ़ावा देने में भारत-फ्रांस साझेदारी द्वारा निभाई जाने वाली महत्वपूर्ण भूमिका की समीक्षा की। नेताओं ने भारत-फ्रांस सामरिक साझेदारी की भावना से नियमित परामर्श जारी रखने पर सहमति व्यक्त की।”

इसके अलावा फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रों ने को-वैक्सीन की डिलीवरी फिर से शुरू करने पर भारत का आभार जताया है। इसके अलावा वे आने वाले दिनों में अपने हर एक कार्यक्रम में कोरोना के खिलाफ अपनी जंग को धार देने की दिशा में संयुक्त कार्रवाई पर जोर देते रहेंगे। बता दें कि भारत और फ्रांस के रिश्ते हमेशा से ही मधुर रहे हैं। दोनों ही देश एक दूसरे के लिए कठीन समय में फरिश्ते बनकर सामने आए हैं।

Exit mobile version