News Room Post

Modi In papua new guinea: जापान से पीएम मोदी ने पापुआ न्यू गिनी के लिए भरी उड़ान, मिलेगा वहां ये खास सम्मान

modi on plane

हिरोशिमा। पीएम नरेंद्र मोदी जापान के दौरे के बाद अब पापुआ न्यू गिनी के लिए रवाना हो गए हैं। यहां वो फोरम फॉर इंडिया पैसिफिक आइलैंड कोऑपरेशन FIPIC की बैठक की सह अध्यक्षता करने वाले हैं। पापुआ न्यू गिनी जब मोदी पहुंचेंगे, तो वहां सूरज ढल चुका होगा। शाम का अंधेरा होगा। शाम के इस अंधेरे में मोदी का विमान जब पापुआ न्यू गिनी में लैंड करेगा, तो वहां एक खास सम्मान उनको मिलने जा रहा है। पापुआ न्यू गिनी में सूरज ढलने के बाद किसी भी राष्ट्राध्यक्ष का सम्मान नहीं किया जाता। इस नियम में मोदी के लिए वहां की सरकार ने बदलाव किया है।

मोदी का एयरपोर्ट पर पापुआ न्यू गिनी के पीएम खुद स्वागत करेंगे। इसके अलावा नियमों में बदलाव कर मोदी को वहां सूरज ढलने के बाद राजकीय सम्मान भी दिया जाएगा। मोदी पहले भारतीय पीएम हैं, जो पापुआ न्यू गिनी का दौरा करने जा रहे हैं। मोदी का पापुआ न्यू गिनी का दौरा इसलिए भी अहम है क्योंकि पड़ोसी चीन लगातार हिंद महासागर और प्रशांत महासागर में अपना दबदबा कायम करने की कोशिश कर रहा है। पापुआ न्यू गिनी का दौरा कर मोदी चीन के कुत्सित इरादे को अपनी मौजूदगी से चुनौती देने वाले हैं। फिपिक की बैठक में 14 देशों के प्रतिनिधि होंगे। ऐसे में मोदी अपनी बात दुनिया के इन देशों तक भी पहुंचा सकेंगे।

पापुआ न्यू गिनी के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। वहां पीएम एंथनी अल्बनिस से उनकी मुलाकात होगी। अल्बनिस से मोदी जापान के हिरोशिमा में भी मिले थे। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में मोदी एक स्वागत कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसमें ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले भारतीय मूल के लोग और वहां के प्रबुद्धजन शामिल होंगे। कार्यक्रम में करीब 20000 लोगों के मौजूद रहने की बात कही जा रही है।

Exit mobile version