News Room Post

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ 4 मई को वर्चुअल समिट करेंगे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 4 मई को अपने ब्रिटिश समकक्ष बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) के साथ ऑनलाइन शिखर सम्मेलन करेंगे और इस दौरान वे अगले 10 साल में द्विपक्षीय संबंधों में विस्तार करने का खाका सार्वजनिक करेंगे।

PM modi and boris johnson

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 4 मई को अपने ब्रिटिश समकक्ष बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) के साथ ऑनलाइन शिखर सम्मेलन करेंगे और इस दौरान वे अगले 10 साल में द्विपक्षीय संबंधों में विस्तार करने का खाका सार्वजनिक करेंगे। इसकी जानकारी विदेश मंत्रालय ने दी। समिट की घोषणा करते हुए विदेश मंत्रालय ने बताया कि यह बहुआयामी रणनीतिक संबंधों को बढ़ाने और आपसी हित के क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर सहयोग को मजबूत करने का अवसर उपलब्ध कराएगा।

मंत्रालय ने कहा, सम्मेलन के दौरान वर्ष 2030 तक के लिए विस्तृत खाका रखा जाएगा जो भारत-ब्रिटेन के बीच अगले दशक में पांच प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग एवं विस्तार का रास्ता साफ करेगा। वहीं लदंन में ‘डाउनिंग स्ट्रीट’ ने भी दोनों नेताओं की बैठक की पुष्टि की।

बीते महीने ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन का भारत दौरा रद्द हो गया था। भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी थी।

Exit mobile version