News Room Post

UK New Anti-Immigration Policy: ब्रिटेन में अवैध रूप से घुसने वालों पर पीएम ऋषि सुनक ने चलाया हंटर, इस तरह रोकेंगे

UK New Anti-Immigration Policy: प्रधानमंत्री सुनक ने अपने खुद के प्रवासी होने का जिक्र करते हुए कहा कि एक प्रवासी का बेटा होने के नाते मैं समझ सकता हूं कि लोग यहां यानी ब्रिटेन क्यों आना चाहते हैं। लेकिन मेरे माता-पिता यहां अवैध तरीके से नहीं आए थे, बल्कि कानून की पूरी प्रक्रिया के तहत आए थे।

rishi sunak

नई दिल्ली। पूरे विश्व में अवैध प्रवासियों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती ही जा रही है, इस समस्या के कारण कई देशों को अपने मूल निवासियों के साथ समझौता भी करना पड़ता है। भारत भी इससे अछूता नहीं रहा है, यहां भी बांग्लादेश और म्यांमार जैसे देशों से आए कई अप्रवासी अवैध तरीके से रह रहे हैं, जो कि भारत के लिए भी एक बड़ी समस्या बन रही है। बात यूरोप के देशों की करें, तो यहां लंबे समय से अवैध अप्रवासी एक समस्या बने हुए हैं, लेकिन अब इसी वैश्विक समस्या से निपटने के लिए ब्रिटेन अब एक नया और कड़ा कानून लेकर आ रहा है। दरअसल, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए इस विधयक के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा, हम अपने बॉर्डर को सुरक्षित रखने के लिए कुछ अहम और कड़े फैसले लेने जा रहे हैं, जो कि अब तक का सबसे कड़ा कानून भी साबित हो सकता है।

ऋषि सुनक ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, देश में आने वाले लोगों को यहां की संसद नियंत्रित करेगी ना कि कोई अपराधिक गिरोह या कोई विदेशी अदालत। प्रधानमंत्री सुनक ने अपने खुद के प्रवासी होने का जिक्र करते हुए कहा कि एक प्रवासी का बेटा होने के नाते मैं समझ सकता हूं कि लोग यहां यानी ब्रिटेन क्यों आना चाहते हैं। लेकिन मेरे माता-पिता यहां अवैध तरीके से नहीं आए थे, बल्कि कानून की पूरी प्रक्रिया के तहत आए थे। इसलिए हम चाहते हैं कि यहां आने वाले लोगों को किसी आपराधिक गिरोह का सामना न करना पड़े और उन्हें कोई तकलीफ न हो।

सुनक ने आगे लिखा  कहा कि इसी को देखते हुए मैंने एक सख्त कानून बनाने का ऐलान किया है, जिससे अवैध प्रवास पूरी तरह से बंद हो जाएगा। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के मुताबिक ब्रिटेन में अवैध प्रवासियों की संख्या काफी है और ये संख्या लगातार बढ़ रही है, इस अनियंत्रित और अवैध प्रवास को रोकने के लिए सरकार द्वारा कुछ कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।

इस कानून से अवैध प्रवासियों की संख्या में 3 लाख तक की कमी लाने का प्लान है। ऋषि सुनक ने अंत में ये भी कहा कि माइग्रेशन हमेशा से ही ब्रिटेन के लिए लाभदायक रहा है लेकिन इस अवैध घुसपैठ को रोकना होगा, जिससे देश और यहां का सिस्टम मजबूत बने।

Exit mobile version