News Room Post

Pakistan: पीओके असेंबली में शारदा पीठ तक कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव पास, विरोध में पाक के पूर्व उच्चायुक्त ने उगली भारत के खिलाफ आग

sharda peeth pok

इस्लामाबाद। पीओके में शारदा पीठ तक करतापुर कॉरिडोर की तरह का रास्ता बनाए जाने की बात बीते दिनों गृहमंत्री अमित शाह ने कही थी। अब पीओके की असेंबली ने भी इस बारे में प्रस्ताव पास कर दिया है। इसके साथ ही पाकिस्तान में इस प्रस्ताव के खिलाफ आवाज उठनी भी शुरू हो गई है। भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त रहे अब्दुल बासित ने पीओके की असेंबली से शारदा पीठ कॉरिडोर का प्रस्ताव पास होने का विरोध किया है। अब्दुल बासित ने कहा कि इस तरह का प्रस्ताव पास होने से उनको निराशा हुई है। बासित के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच जिस तरह के रिश्ते अभी हैं, उनको देखते हुए पीओके असेंबली में प्रस्ताव पास होना ठीक नहीं लगता। उन्होंने ये भी कहा कि हमें तो कश्मीर को एक करना है और एलओसी हटाकर लोगों की आवाजाही करानी चाहिए।

अब्दुल बासित ने अपने बयान में भारत के खिलाफ खूब आग उगली। उन्होंने विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की तरफ से दिए गए रोजा इफ्तार में भारत के उच्चायुक्त को बुलाए जाने का भी विरोध किया। बासित ने कहा कि पहले कांग्रेस सरकार के दौरान दिल्ली में जब वो उच्चायुक्त थे, तब राष्ट्रपति रहे प्रणब मुखर्जी इफ्तार पार्टी देते थे और उसमें पाकिस्तानी उच्चायुक्त को भी बुलाते थे। मोदी सरकार बनने के बाद से ऐसा होना बंद हो गया। अब्दुल बासित ने कहा कि अब बिलावल भुट्टो इफ्तार पार्टी में भारतीय उच्चायोग को बुला रहे हैं और इसका जमकर प्रचार किया जा रहा है।

अब्दुल बासित को भारत का जबरदस्त विरोधी माना जाता है। बासित के भारत में पाकिस्तानी उच्चायुक्त रहते हुए दोनों देशों के रिश्ते बहुत तल्ख हुए थे। अब बासित के ताजा बयान से ही साफ लग रहा है कि भारत के प्रति उनके दिल में किस तरह मैल भरा हुआ है। वो भी पाकिस्तान के उन लोगों में हैं, जो कश्मीर की रट लगाए रहते हैं। बासित ने भारत पर पाकिस्तानी परमाणु हमले की धमकियां भी पहले कई बार दी थीं। बासित का ताजा बयान भी इसी की तस्दीक कर रहा है कि भारत विरोध में पाकिस्तान के कुछ लोग कितने अंधे हो चुके हैं।

Exit mobile version