News Room Post

Modi In USA: ‘टूलकिट गैंग’ की मेंबर प्रमिला जयपल ने PM मोदी के भाषण पर बजाई ताली, BJP ने बताया प्रधानमंत्री का करिश्मा

Pramila jayapal

नई दिल्ली। पीएम मोदी के नाम का डंका इस समय अमेरिका में बज रहा है। उनके हर संबोधन को विशेष तौर पर दुनिया सुन रही है। उनके डिनर से लेकर अमेरिकी कांग्रेस में उनके संबोधन तक सबकुछ अमेरिका ने बड़े पैमाने पर किया है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब अमेरिकी कांग्रेस में सम्मानित सदस्यों और मेहमानों को संबोधित किया तो इस दौरान संसद में भारतीय मूल की अमेरिकी सांसद और ‘टूलकिट गैंग’ का एक बड़ा नाम प्रमिला जयपल भी तालियां बजाती नजर आई।

इस वीडियो के सामने आने के बाद ही भारतीय जनता पार्टी के आईटी हेड अमिल मालवीय ने ट्विटर पर लिखा कि जैसे ही प्रधान मंत्री मोदी ने अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया, टूलकिट गिरोह की समूह नेता प्रमिला जयपाल ने खड़े होकर खड़े होकर तालियां बजाईं… पीएम मोदी के व्यक्तित्व और शक्ति और करिश्मा ऐसी है कि जो भी उनसे नफरत करते हैं वो भी उनको पसंद करते हैं।

आपको बता दें कि भारतीय मूल की अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपल उन लोगों में शामिल हैं जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हमेशा आलोचना करते हैं। लेकिन इस बार अमेरिकी संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर वो भी तालियां बजाती नजर आई। भारत की लोकंतात्रिक और मानवाधिकारों की आलोचना वाले अभियान का नेतृत्व प्रमिला जयपाल कर रही है। प्रमिला जयपल अक्सर भारत की मौजूदा राजनीति की आलोचना करती रहती हैं। बता दें कि साल 2019 में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी सासंदों के प्रतिनिधिमंडल से तय मुलाकात अचानक रद्द कर दी थी। इस प्रतिनिधिमंडल में अमेरिकी कांग्रेस सदस्य प्रमिला जयपाल मौजूद थीं। इसको लेकर भी तब खूब सवाल उठाए गए थे।

Exit mobile version