नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से अब तक दुनिया के बहुत से देश अपनी संवेदना जताते हुए हमले की निंदा कर चुके हैं। अब मुस्लिम देश इंडोनेशिया ने आतंकवाद और इस्लाम को लेकर ऐसी बात कही है जो पाकिस्तान के लिए एक सीख है। इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो ने कहा कि हमारे यहां तो इस्लाम में ऐसी शिक्षा नहीं दी जाती। इंडोनेशिया में प्रचलित इस्लाम की शिक्षाओं में इस तरह के आतंकी हमले के लिए कोई जगह नहीं है। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया मगर उनकी बातों से स्पष्ट है कि उनका इशारा पाकिस्तान की ओर था।
इंडोनेशिया में तैनात भारतीय राजदूत संदीप चक्रवर्ती से बात करते हुए राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि आतंकवाद से किसी बात का कोई नतीजा नहीं निकल सकता है। हथियार के बिना बातचीत का रास्ता चुनना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने आतंकी हमले से निपटने के लिए भारत के साथ एकजुटता की बात कही। इंडोनेशियाई राष्ट्रपति ने कहा कि हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ खड़े हैं। इंडोनेशियाई राष्ट्रपति ने पहलगाम आतंकी हमला मामले में चर्चा के लिए ही भारतीय राजदूत संदीप चक्रवर्ती को बुलाया था।
इंडोनेशिया दुनिया के प्रमुख मुस्लिम देशों में आता है ऐसे में वहां के राष्ट्रपति के द्वारा कही गई बात पाकिस्तान के लिए एक बड़ी सीख है। इससे पहले मुस्लिम देश यूएई के उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री एबी जायद ने भी भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर से फोन पर बात करते हुए आतंकवाद का प्रभावी ढंग से मुकाबला करने में साथ देने की बात कही थी। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद भी इस हमले की कड़ी भर्त्सना कर चुका है। अमेरिका ने भी कहा है कि अगर पाकिस्तान पहलगाम आतंकी हमले का जिम्मेदार है तो उसे भारत का सहयोग करना चाहिए।