News Room Post

Canada: कनाडा के ओंटारियो में खालिस्तान समर्थकों ने दिवाली मना रहे भारतीयों से की झड़प, Video में देखिए गुंडागर्दी

ontario canada clash between pro and anti khalistani supporters

ओंटारियो। कनाडा के ओंटारियो में दिवाली के मौके पर खुशी मना रहे भारतीयों के साथ खालिस्तान समर्थक तत्वों ने गुंडागर्दी की। खालिस्तानी समर्थकों ने राष्ट्रीय ध्वज लहरा रहे भारतीयों के साथ धक्कामुक्की की और उन्हें अपशब्द कहे। भारतीयों का कहना है कि वे शांतिपूर्वक दिवाली का त्योहार मना रहे थे। तभी खालिस्तानी समर्थक अपने झंडे के साथ वहां पहुंचे और उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। इसका विरोध करने पर झड़प पर उतारू हो गए। इस पूरे मामले का वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में नारेबाजी, पटाखेबाजी और खालिस्तान और भारत के झंडे लिए लोग देखे जा सकते हैं।

बता दें कि कनाडा में खालिस्तानी तत्वों का जमावड़ा है। खालिस्तान समर्थक कई नेता यहां रहते हैं। जो आए दिन हंगामा और भारत विरोधी गतिविधियों को करते रहते हैं। बीते दिनों कनाडा में दो हिंदू मंदिरों में भी तोड़फोड़ के बाद उनकी दीवारों पर खालिस्तानी नारे लिखे गए थे। खालिस्तान की मांग करने वाला नेता गुरपतवंत सिंह पन्नून भी कनाडा और अमेरिका में रहकर भारत विरोधी वीडियो जारी करता रहता है। किसान आंदोलन के दौर से खालिस्तानियों के हौसले बुलंद हुए हैं। उन्होंने किसानों के आंदोलन को समर्थन भी दिया था।

पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद से कई सरकारी दफ्तरों पर खालिस्तानी झंडे फहराए गए और नारे लिखे गए। यहां तक कि पड़ोसी राज्य हिमाचल के धर्मशाला में भी खालिस्तानी तत्वों ने वहां विधानसभा भवन के बाहर झंडे लगाए थे और नारे लिख दिए थे। किसान आंदोलन के दौरान ट्रैक्टर मार्च हुआ था। तब भी खालिस्तानी तत्वों ने लालकिले में जमकर हिंसा की थी। यहां तक कि फिरोजपुर जा रहे पीएम नरेंद्र मोदी के काफिले को भी एक पुल पर रोक लिया था। मोदी की सुरक्षा इस वजह से खतरे में पड़ गई थी। अब ये तत्व विदेश में बैठकर भारत विरोधी गतिविधियों को लगातार तेज कर रहे हैं।

Exit mobile version