News Room Post

VIDEO: विश्व स्तर पर हो रही इमरान खान की किरकिरी, पेरिस में लगे ‘पाकिस्तान आतंकवादी के नारे’

नई दिल्ली। पाकिस्तान ने आतंकवाद का समर्थन करने के अपने रुख में अभी तक कोई बदलाव नहीं किया है। अब उसे अपने इस रवैये की बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है। दरअसल, फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स यानी FATF की ग्रे लिस्ट में शामिल पाकिस्तान के ऊपर अब ब्लैक लिस्ट में शामिल होने का खतरा मंडराने लगा है। इसी कड़ी में आज फ्रांस की राजधानी पेरिस में FATF दफ्तर के बाहर पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया। यह विरोध प्रदर्शन पेरिस के निर्वासित अफगान, उइगर और हांगकांग समुदायों की ओर आयोजित किया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान को आंतकवाद का सर्मथक बताया और “आतंकवादी आतंकवादी! पाकिस्तान पाकिस्तान!” के नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों ने फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स से पाक को ब्लैक लिस्ट करने की भी मांग की।

पाक के खिलाफ लगे नारे

प्रदर्शन का वीडियो भी सामने आया है, जिसे पाकिस्तान से निर्वासन का जीवन जी रहे है पत्रकार ताहा सिद्दीकी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंथल से शेयर किया है। वीडियो में प्रदर्शनकारी पाकिस्तान विरोधी पोस्टर और तख्तियां पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। ताहा सिद्दीकी ने कहा, “आतंकवाद को समर्थन दे रहे पाकिस्तान का असली चेहरा सभी के सामने आना चाहिए। पाक को FATF की ग्रे लिस्ट से बाहर निकालकर ब्लैक लिस्ट में डालाना चाहिए।”


बता दें कि, विश्वस्तरीय मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद को वित्तपोषण के चलते पाकिस्तान को  2018 में FATF की ग्रे लिस्ट में शामिल किया गया था। अब इमरान सरकार पर ब्लैक लिस्ट होने का खतरा मंडरा रहा है। इसी महीने के अंत में फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स की मीटिंग आयोजित होने वाली है। पाकिस्तान पर पहले भी कई देश आतंकवाद को स्पोर्ट करने के आरोप लगा चुके हैं। खुद FATF भी पाकिस्तान को आतंकियों पर कार्रवाई नहीं करने के चलते चेतावनी दे चुका है, लेकिन पाकिस्तान के अड़ियल रवैये में अब तक कोई सुधार नहीं आया है।

Exit mobile version