News Room Post

Sri Lanka Crisis: प्रदर्शनकारी AUS और SL टेस्ट मैच के दौरान पहुंचे गॉल स्टेडियम, पूर्व क्रिकेटर जयसूर्या और संगकारा ने भी किया समर्थन

sanath jaisurya and kumar sangkara

नई दिल्ली। श्रीलंका में आर्थिक बदहाली (Economic Crisis in Sri Lanka) के चलते अब वहां के लोगों ने राष्ट्रपति भवन (President’s House) पर कब्जा कर लिया है। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने राष्ट्रपति भवन को चारों तरफ से घेर लिया है। श्रीलंका (Sri Lanka Crisis) की मौजूदा आर्थिक नीतियों से तंग आकर वहां के लोगों में अपने राष्ट्रपति के लिए बेहद आक्रोश देखा जा रहा है। आंदोलनकारी अपने हाथों में झंडा लेकर सरकार की मौजूदा नीतियों की आलोचलना कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों के राष्ट्रपति भवन में पहुंचने से पहले ही श्रीलंका के राष्ट्रपति (President of Sri Lanka) गोटबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapakse) अपना आवास छोड़कर भाग चुके थे। बताया जा रहा है कि अब वहां प्रदर्शनकारियों में शामिल कुछ लोग हिंसक गतिविधियों को भी अंजाम दे रहे हैं। ऐसे में अब पड़ोसी देश श्रीलंका (Sri Lanka) के हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं। श्रीलंका में इस संकट से अब वहां के क्रिकेट पर भी असर देखने को मिल रहा है। श्रीलंका के हर शहर में हो रहे सरकार विरोधी प्रदर्शन के चलते गॉल में हो रहे ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका (AUS vs SL) के बीच दूसरे टेस्ट मैच पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं।

क्रिकेट मैच के दौरान हुआ प्रदर्शन

श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच हो रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन प्रदर्शकारी मैदान पर घुस गए और वहां भी अपनी मांगों के लिए पोस्टर लहराते हुए नजर आए। श्रीलंका क्रिकेट के लिए खुशी की बात ये रही कि प्रदर्शनकारियों के स्टेडियम के अंदर नारेबाजी करने के बावजूद भी मैच में किसी प्रकार की रुकावट नहीं देखने को मिली। हांलाकि प्रदर्शनकारियों के बीच एक व्यक्ति ने स्टेडियम के पास पुराने किले पर कब्जा कर लिया, इस किले पर मैच के दौरान किसी भी इंसान को जाने की अनुमति नहीं है।


मैं हमेशा श्रीलंका के साथ- सनथ जयसूर्या

श्रीलंका में आर्थिक बदहाली के चलते हो रहे विरोध प्रदर्शन में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज व कप्तान सनथ जयसूर्या भी शामिल हुए। सनथ जयसूर्या ने प्रदर्शनकारियों के समर्थन में ट्वीट करते हुए अपने दिल की बात कही। सनथ जयसूर्या ट्वीट करते हुए लिखा कि “मैं श्रीलंका के साथ हमेशा खड़ा रहता हूं। हम जल्द ही जीत का जश्न बनाएंगे। लेकिन प्रदर्शन में किसी भी प्रकार का उल्लंघन नहीं होना चाहिए।”


इसके अलावा श्रीलकां के पूर्व महान बल्लेबाज व विकेटकीपर कुमार संगकारा ने भी वहां पर हो रहे प्रदर्शन के लिए अपना समर्थन दिया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि “ये हमारे भविष्य के लिए”।

Exit mobile version