News Room Post

Imran Khan: इमरान खान की गिरफ्तारी के विरोध में PTI ने खटखटाया लाहौर हाईकोर्ट का दरवाजा, दायर की अपील

Imran Khan: अब खबर है कि इमरान खान की गिरफ्तारी के विरोध में पीटीआई ने लाहौर हाईकोर्ट में अपील दायर की है। इमरान की गिरफ्तारी प्रकरण में यह अब तक की सबसे बड़ी खबर है। इससे पहले पीटीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर इमरान खान की गिरफ्तारी से पहले का एक वीडियो साझा किया था, जिसमें इमरान अपने समर्थकों से आजादी की लड़ाई करने का आह्वान किया है। वहीं, इस वीडियो के प्रकाश में आने के बाद बड़ी संख्या में इमरान के समर्थक सड़क पर आ कर इमरान की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं।

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पुलिस ने लाहौर स्थित उनके आवास से तोशाखाना मामले में गिरफ्तार किया है। इमरान खान को तीन साल की सजा सुनाई गई है। ध्यान दें कि तीन साल की सजा सुनाए जाने के बाद अब इमरान के पांच सालों तक चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी गई है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चुनाव अधिनियम 174 के तहत इमरान खान को सजा सुनाई गई है। इससे पहले उन्हें इस साल 21 मई को तोशाखाना मामले में दोषी ठहराया गया था, जिसके विरोध में उन्होंने पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन वहां से भी उन्हें कोई राहत नहीं मिली। वहीं, अब तोशाखाना मामले में इमरान को तीन साल की सजा सुनाई गई है।

वहीं, अब खबर है कि इमरान खान की गिरफ्तारी के विरोध में पीटीआई ने लाहौर हाईकोर्ट में अपील दायर की है। इमरान की गिरफ्तारी प्रकरण में यह अब तक की सबसे बड़ी खबर है। इससे पहले पीटीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर इमरान खान की गिरफ्तारी से पहले का एक वीडियो साझा किया था, जिसमें इमरान अपने समर्थकों से आजादी की लड़ाई करने का आह्वान करते हुए दिख रहे हैं। वहीं, इस वीडियो के प्रकाश में आने के बाद बड़ी संख्या में इमरान के समर्थक सड़क पर आकर इमरान की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं। इसे गैर-कानूनी बता रहे हैं। उधर, अब बताया जा रहा है कि इमरान की गिरफ्तारी के बाद अब पाकिस्तान में चुनाव का मार्ग तैयार हो चुका है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीते दिनों शहबाज शरीफ ने अपने मंत्रियों की बैठक बुलाई थी, जिसमें आगामी दिनों में उठाए जाने वाले कदमों के बारे में विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई थी।

दरअसल, पाकिस्तानी राजनेता जब किसी विदेशी दौरे पर जाते हैं, तो वहां से प्राप्त होने वाले उपहारों को तोशाखाना में रखा जाता है। अब इमरान खान पर आरोप है कि उन्होंने इन उपराहों को महंगे दामों में दूसरे देशों को बेचा है, जिसे लेकर अब इमरान पर गाज गिरी है। उधर, इमरान अपने ऊपर लगे इन आरोपों को सिरे से खारिज कर रहे हैं। वे लगातार यहीं कह रहे हैं कि उन पर लगाए गए आरोप राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित हैं।

Exit mobile version