News Room Post

पाकिस्तान हुआ इतना कंगाल कि अब PM इमरान खान के पास घर चलाने के भी पैसे नहीं, पार्टी नेताओं से लेते हैं पैसे

नई दिल्ली। जबसे पाकिस्तान (Pakistan) में इमरान खान की सरकार बनी है तबसे किसी ना किसी वजह से विवादों में घिरी नजर आई है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपने ऊटपटांग बयानों और हरकतों के चलते सुर्खियों में छाए रहते है। इतना ही नहीं भारत समेत पूरी दुनिया आंतक के गंढ़ माने जाने वाले पाकिस्तान को लगातार खरी खोटी सुनाता रहता है। वहीं पीएम इमरान खान भी अपनी उलूल जुलूल हरकतों के चलते अपनी फजीहत करने से बाज नहीं आते है। इसी बीच कंगाल हो चुके पाकिस्तान को लेकर इमरान खान के एक पूर्व नेता चौंकाने वाला बयान दिया है। दरअसल पाकिस्तान की सत्तारूढ़ पार्टी पीटीआई के एक पूर्व नेता, सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति वजीहुद्दीन अहमद ने बड़ा खुलासा किया है, जिसके बाद अब पाकिस्तान की इमरान सरकार मुश्किलों में फंस सकती है।

दरअसल पीटीआई के एक पूर्व नेता वजीहुद्दीन अहमद ने दावा किया है कि पार्टी से अब अलग हो चुके नेता जहांगीर खान तरीन पीएम इमरान खान के घरेलू खर्चों के लिए प्रति माह 50 लाख रुपए तक दिया करते थे। उन्होंने इमरान की ईमानदारी पर सवाल उठाते हुए कहा कि पार्टी के कई लोग पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का घर चलाने के लिए फंडिंग तक दिया करते थे।

वजीहुद्दीन अहमद ने ये बातें पाकिस्तान के टीवी कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा, ‘ये सोच बिल्कुल गलत है कि इमरान खान एक ईमानदार शख्स हैं। उन्होंने सालों से कभी अपना घर खुद नहीं चलाया। शुरू में जहांगीर तरीन जैसे लोग उनका घर चलाने के लिए 30 लाख रुपया दिया करते थे।’

हालांकि हंगामा मचने के बाद जहांगीर खान तरीन ने वजीहुद्दीन अहमद के सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया है। उन्होंने कहा कि, इमरान खान को घर चलाने के लिए उन्होंने कभी एक रुपया तक नहीं दिया।

 

 

Exit mobile version