News Room Post

Pakistan: सरेआम पाक विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की इज्जत हुई नीलाम, पाकिस्तानी जनता ने ऐसे सुनाई खरी खोटी

नई दिल्ली। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को भारत में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में अपने रुख को लेकर पाकिस्तान कड़ा विरोध झेलना पड़ रहा है। जी-20 समिट के दौरान उन्होंने अपनी असहमति जताते हुए इस्लामिक देशों से बैठक में भाग न लेने का आग्रह किया है। नतीजतन, सऊदी अरब, तुर्की और चीन ने जे-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने से परहेज करने का फैसला किया है। हालाँकि, बांग्लादेश और इंडोनेशिया सहित कई अन्य इस्लामी देशों ने भाग लेने का फैसला किया।

लेकिन अब एक यूट्यूबर की वजह से पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो लगातार बहस और चर्चा का विषय बने हुए हैं। कश्मीर मुद्दे पर अपने मुखर रुख और अपने देश की राजनीतिक स्थिति पर अपनी बेबाक टिप्पणियों के कारण वह अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। हालांकि, इस बार एक पाकिस्तानी नागरिक ने साहसिक कदम उठाते हुए अपने विदेश मंत्री की मंशा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उनकी जमकर जनता ने जो क्लास लगाई है वो देखने लायक है।

पाकिस्तानी यूट्यूबर, शोएब मलिक ने पाकिस्तान की जनता से भारत में होने जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में बिलावल भुट्टो के विरोध के बारे में बातचीत की। इस चर्चा के बीच वहां पर मौजूद एक व्यक्ति ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री पर आरोप लगाया कि कश्मीर पर उनका निरंतर ध्यान मुख्य रूप से फाइनेंसियल सपोर्ट की उनकी इच्छा से प्रभावित था।जबकि उनके ध्यान घरेलू मुद्दों पर बिल्कुल नहीं है।

 

Exit mobile version