News Room Post

Russia Attacks Ukraine: पुतिन ने अब यूक्रेन में उतारी खतरनाक चेचेन गुरिल्ला सेना, कीव समेत हर तरफ तबाही का मंजर

russia attacks ukraine 1

कीव। रूस और यूक्रेन की जंग आज चौथे दिन भी जारी है। यूक्रेन की राजधानी कीव समेत कई शहरों में रूसी सेना आगे बढ़ रही है। यूक्रेन ने शनिवार को रूस के बातचीत के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। इसके बाद रूस ने हमले और तेज करने के आदेश जारी किए हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक रूसी कमांडो और यूक्रेनी सेना के बीच कीव में जबरदस्त जंग जारी है। जानकारी के मुताबिक कीव के नोवा काखोवा में रूसी सैन्य टुकड़ी टैंक और भारी हथियारों के साथ घुसी है। इसके अलावा पुतिन ने अब अपने खतरनाक चेचेन स्पेशल फोर्स के हजारों जवान मैदान में उतारे हैं। इन्हें हंटर्स यानी शिकारी कहा जाता है।

ब्रिटिश अखबार डेली मेल के मुताबिक रूस ने चेचेन स्पेशल फोर्स को यूक्रेन के खास अफसरों को गिरफ्तार करने का जिम्मा सौंपा है। इस बल के जवान चेचेन्या के फेडरल गार्ड सर्विस की साउथ बटालियन के हैं। हर एक सैनिक को यूक्रेन के खास अफसरों की फोटो दी गई है। पुतिन पहले ही कह चुके हैं कि यूक्रेन पर नव नाजियों का कब्जा है और उनसे देश को मुक्त कराना जरूरी है। बता दें कि चेचेन नेता और पुतिन के करीबी रमजान कादिरोव ने बीते दिनों फेडरल नेशनल गार्ड सर्विस के डायरेक्टर विक्टर जोलोटोव और रूसी नेशनल गार्ड के कमांडर-इन-चीफ के अलावा पुतिन के एक अन्य करीबी से भी मुलाकात की थी।

इस बीच, कीव और अन्य यूक्रेनी शहरों में लोगों के मारे जाने का सिलसिला जारी है। यूक्रेन ने रूस के 3500 से ज्यादा जवानों को मार गिराने का दावा पहले किया था। इसके अलावा सरकार ने रूसी हमलों में अभी तक 3 बच्चों समेत 198 लोगों के मारे जाने और 1115 लोगों के घायल होने की बात कही है। वहीं, अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोपीय यूनियन ने रूस के सेंट्रल बैंक पर प्रतिबंध लगाया है। साथ ही बैंकिंग ट्रांजेक्शन में मदद करने वाले स्विफ्ट सिस्टम से रूसी बैंकों को बाहर करने की दिशा में काम किया जा रहा है। रूस में यूक्रेन के हैकर्स ने राष्ट्रपति पुतिन के दफ्तर की वेबसाइट को डाउन कर दिया। कई और सरकारी वेबसाइट पर हमले की खबर है। यूरोप के कई देश यूक्रेन को गोलाबारूद और भारी हथियार भेज रहे हैं। ऐसे में जंग और बड़े इलाके तक फैलने की आशंका है।

Exit mobile version