News Room Post

India-Russia Relations: पुतिन ने की पीएम मोदी की ‘मेक इन इंडिया’ पहल की जमकर तारीफ, भारत में रूसी कारखाने लगाने की रखी पेशकश

India-Russia Relations: पुतिन ने ब्रिक्स देशों के बीच छोटे एवं मझोले उद्योगों (SME) के विकास के लिए अधिक सहयोग की वकालत की। उन्होंने ब्रिक्स समूह के अगले वर्ष ब्राजील में होने वाले शिखर सम्मेलन में सहयोग के प्रमुख क्षेत्रों की पहचान करने पर जोर दिया।

नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मेक इन इंडिया’ पहल की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि इस पहल ने भारत में स्थिर परिस्थितियां उत्पन्न करने और विदेशी निवेश आकर्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मॉस्को में आयोजित 15वें वीटीबी निवेश मंच को संबोधित करते हुए पुतिन ने ‘मेक इन इंडिया’ को रूस के आयात प्रतिस्थापन कार्यक्रम के समान बताया।

राष्ट्रपति पुतिन ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी का ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम हमारे आयात प्रतिस्थापन कार्यक्रम के जैसा ही है। भारत में स्थिर स्थिति इसलिए है क्योंकि भारतीय नेतृत्व देश को प्राथमिकता देने की नीति पर चल रहा है।”


रूस भारत में लगाएगा विनिर्माण इकाइयां

पुतिन ने भारत में रूसी निर्माण इकाइयां स्थापित करने की पेशकश करते हुए कहा, “हम भारत में अपने विनिर्माण शुरू करने के लिए तैयार हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि रूस की सबसे बड़ी तेल उत्पादक कंपनी रॉसनेफ्ट ने भारत में 20 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है।

ब्रिक्स सहयोग बढ़ाने की अपील

पुतिन ने ब्रिक्स देशों के बीच छोटे एवं मझोले उद्योगों (SME) के विकास के लिए अधिक सहयोग की वकालत की। उन्होंने ब्रिक्स समूह के अगले वर्ष ब्राजील में होने वाले शिखर सम्मेलन में सहयोग के प्रमुख क्षेत्रों की पहचान करने पर जोर दिया।

पीएम मोदी की ‘नेशन फर्स्ट’ नीति से प्रभावित

पुतिन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व ने भारत को वैश्विक स्तर पर मजबूत किया है। उन्होंने कहा, “भारत सरकार की नीतियां निवेशकों को स्थिरता का भरोसा देती हैं, और हमारा मानना है कि भारत में निवेश लाभदायक है।”


पुतिन ने यह भी कहा कि रूस के आयात प्रतिस्थापन कार्यक्रम ने पश्चिमी ब्रांडों की जगह नए रूसी ब्रांडों को उभरने का अवसर दिया है। उन्होंने इसे भारत के ‘मेक इन इंडिया’ जैसे प्रयासों से प्रेरित बताया।

 

Exit mobile version