नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मेक इन इंडिया’ पहल की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि इस पहल ने भारत में स्थिर परिस्थितियां उत्पन्न करने और विदेशी निवेश आकर्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मॉस्को में आयोजित 15वें वीटीबी निवेश मंच को संबोधित करते हुए पुतिन ने ‘मेक इन इंडिया’ को रूस के आयात प्रतिस्थापन कार्यक्रम के समान बताया।
राष्ट्रपति पुतिन ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी का ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम हमारे आयात प्रतिस्थापन कार्यक्रम के जैसा ही है। भारत में स्थिर स्थिति इसलिए है क्योंकि भारतीय नेतृत्व देश को प्राथमिकता देने की नीति पर चल रहा है।”
🚨 BIG BREAKING
Russian President Putin praises PM Modi’s ‘Make in India’ 🔥
Putin says, “INDIA FIRST policy has created ‘stable conditions’ in the country, & Russia is ready to place manufacturing sites in the country.” 🎯 pic.twitter.com/N8aW7Raoq2
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) December 4, 2024
रूस भारत में लगाएगा विनिर्माण इकाइयां
पुतिन ने भारत में रूसी निर्माण इकाइयां स्थापित करने की पेशकश करते हुए कहा, “हम भारत में अपने विनिर्माण शुरू करने के लिए तैयार हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि रूस की सबसे बड़ी तेल उत्पादक कंपनी रॉसनेफ्ट ने भारत में 20 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है।
ब्रिक्स सहयोग बढ़ाने की अपील
पुतिन ने ब्रिक्स देशों के बीच छोटे एवं मझोले उद्योगों (SME) के विकास के लिए अधिक सहयोग की वकालत की। उन्होंने ब्रिक्स समूह के अगले वर्ष ब्राजील में होने वाले शिखर सम्मेलन में सहयोग के प्रमुख क्षेत्रों की पहचान करने पर जोर दिया।
पीएम मोदी की ‘नेशन फर्स्ट’ नीति से प्रभावित
पुतिन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व ने भारत को वैश्विक स्तर पर मजबूत किया है। उन्होंने कहा, “भारत सरकार की नीतियां निवेशकों को स्थिरता का भरोसा देती हैं, और हमारा मानना है कि भारत में निवेश लाभदायक है।”
#Russia will set up manufacturing plants across #India, #VladimirPutin said as he praised #PMModi for his ‘India-first’ policies.
Watch 🔗https://t.co/nq244ECVRJ pic.twitter.com/FB18tFadL4
— Hindustan Times (@htTweets) December 5, 2024
पुतिन ने यह भी कहा कि रूस के आयात प्रतिस्थापन कार्यक्रम ने पश्चिमी ब्रांडों की जगह नए रूसी ब्रांडों को उभरने का अवसर दिया है। उन्होंने इसे भारत के ‘मेक इन इंडिया’ जैसे प्रयासों से प्रेरित बताया।