News Room Post

Russia: कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए राष्ट्रपति पुतिन, खुद को किया आइसोलेट

मॉस्को। क्रेमलिन ने मंगलवार को एक बयान में कहा, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपने इनर सर्कल में पाए गए कोविड -19 मामलों के कारण एक निश्चित अवधि के लिए सेल्फ-आईसोलेशन कर लिया है। टास न्यूज एजेंसी ने बयान के कहा, (राष्ट्रपति) व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि उनके इनर सर्कल में पहचाने गए कोरोनावायरस मामलों के कारण उन्हें कुछ समय के लिए खुद को सेल्फ-आईसोलेशन करना पड़ेगा। इसके चलते, पुतिन इस सप्ताह दुशांबे में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सामूहिक सुरक्षा संधि संगठन (सीएसटीओ) और शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

‘क्रेमलिन’ के प्रवक्ता दमित्री पेसकोव ने कहा कि पुतिन ने कोविड-19 की जांच कराई लेकिन संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई। पुतिन कोविड-19 रोधी टीके स्पूतनिक-वी की दोनों खुराकें ले चुके हैं। उन्होंने दूसरी खुराक अप्रैल में ली थी।

 

Exit mobile version