News Room Post

Cyclone Biporjoy: पाकिस्तान का नया ‘चांद नवाब’, रिपोर्टिंग के दौरान पानी में लगाई छलांग, वीडियो वायरल

नई दिल्ली। अरब सागर में उठे इस चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर भारत से लेकर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में कोहराम मचा रखा है। खबरों के मुताबिक चक्रवात बिपरजॉय 15 जून को गुजरात और पाकिस्तान के तटीय इलाकों में टकराने की संभावना है। वहीं पाकिस्तान में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को देखते हुए सिंध प्रांत में निचले इलाको से अवाम को सुरक्षित निकलने के लिए सेना ने मोर्चा संभाल लिया है। सेना लोगों को बिपरजॉय के खतरे के मद्देनजर सुरक्षित स्थानों में पहुंचा रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर पाकिस्तान से एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें पाकिस्तानी रिपोर्टर को चक्रवात बिपरजॉय को कवर करने के दौरान ऐसा कुछ कर देता है। जिसको देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएंगी।

दरअसल रिपोर्टिंग के दौरान रिपोर्टर माइक लेकर पानी में छलांग लगा देता है। इतना ही नहीं वो पानी डूबी लगाकर रिपोर्टिंग करने लगता है। इस वीडियो में बता रहा है कि पानी कितना गहरा है इसके बाद वो अचानक से पानी में छलाग लगा देते है। वीडियो में आसपास लोगों की हंसी की आवाज भी सुनाई दे रही है। रिपोर्टर का नाम अब्‍दुर रहमान बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के इस रिपोर्टर का वीडियो पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर लोगों को चांद नवाब की याद आ जाती है।

सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो पर जमकर प्रतिक्रियाएं भी दे रहे है। कुछ लोग इस वीडियो पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं, जबकि कई लोग पाकिस्तानी रिपोर्टर का जमकर मजाक उड़ा रहे है। आपको  बता दें कि पहली बार नहीं जब किसी पाकिस्तान रिपोर्टर का कोई अजीबोगरीब तरीके से रिपोर्टिंग करते हुए वीडियो वायरल हुआ हो। इससे पहले कई पाकिस्तानी रिपोर्टर के कई वीडियो सामने आ चुके है। बीते कई महीनों पहले जब पाकिस्तान में बाढ़ आई थी तब भी एक रिपोर्टर अपनी जान जोखिम में डालकर नाले में कूदकर रिपोर्टिंग करता हुआ दिखाई दिया था।

इसके अलावा पाकिस्तानी न्यूज रिपोर्टर चांद नवाब के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं। इतना ही नहीं बॉलीवुड फिल्म बजरंगी भाईजान में चांद नवाब के कैरेक्टर को भी फिल्माया गया था। जिससे अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने निभाया था।

Exit mobile version