News Room Post

Canada: कनाडा में तीन हिंदू मंदिरों की दानपेटी में सेंध लगाने वाले आरोपी की जानकारी देने वाले को इनाम, पुलिस ने जारी किए पोस्टर्स

Canada: पुलिस हिंदू मंदिर में सेंध लगाने वाले आरोपी की तलाश कर रही है और उसकी फोटो भी जगह-जगह चिपका दी है। पुलिस ने आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए इनाम भी घोषित किया है

नई दिल्ली।कनाडा के ओंटारियो प्रांत में तीन हिंदू मंदिरों में चोरी की वारदात को लेकर डरहम पुलिस विभाग चौकन्ना हो गया है। डरहम पुलिस ने इलाके में कई जगहों पर छापेमारी शुरू कर दी है। बता दें कि कनाडा में हिंदू मंदिरों को आसानी से टारगेट कर लोगों को आस्था को आहत करने का काम कई बार किया गया है। कई बार हिंदू देवी देवताओं की मूर्ति के साथ बदसलूकी की गई है, तोड़फोड़ की है। अब डरहम पुलिस विभाग ने कमर कस ली है और वो इन लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रही है, जिन्होंने तीन हिंदू मंदिरों की दान पेटियों में हाथ साफ दिया और गहने भी चुरा लिए। बीते बुधवार को विभाग ने जानकारी देते हुए बताया था कि आरोपी पुरुष ने पिकरिंग में बेली स्ट्रीट और क्रोस्नो बुलेवार्ड क्षेत्र के हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया था।

पुलिस ने जारी किया आरोपी का चेहरा

डरहम पुलिस विभाग ने आरोपी का चेहरा भी जारी किया है,जिससे उसकी पहचान आसानी से हो सके। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी  ज़िप वाला हुड वाला काला पूफी जैकेट, हरे रंग की कार्गो पैंट, नीले रंग के सर्जिकल मास्क में देखा गया था। आरोपी ने हरे रंग के जूते भी पहने थे। पुलिस ने आरोपी की पहचान सीसीटीवी फुटेज से की है, जिसमें आरोपी को साफ देखा गया है। सीसीटीवी में आरोपी रविवार रात  12.45 बजे मंदिर में घुसा और दान पेटियों को अपना निशाना बनाया। जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस को लगी, उससे पहले ही आरोपी वहां से फरार हो गया।

एक साथ तीन मंदिरों में लगाई सेंध

आरोपी यही नहीं रुका, एक मंदिर में चोरी करने के बाद आरोपी डेढ़ बजे वेस्ट डिवीजन क्षेत्र के मंदिर में पहुंचा और वहां तोड़फोड़ की। आरोपी ने उस मंदिर की दानपेटी चुराने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं होगा। मंदिर में मौजूद एक शख्स ने बताया कि पहले आरोपी ने मंदिर में तोड़फोड़ की और वो दानपेटी चुराने की कोशिश कर रहा था लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने घटना को होने से रोक लिया।

पुलिस ने बताया कि जिसके बाद आरोपी रात करीब ढाई बजे अजाक्स में वेस्टनी रोड साउथ और बेली स्ट्रीट वेस्ट के क्षेत्र में हिंदू मंदिर में घुसा और दानपेटी की सारी रकम लेकर फरार हो गया। आरोपी ने एक ही रात में तीन चोरियों को अंजाम दिया।

आरोपी की सूचना देने वाले को इनाम

पुलिस हिंदू मंदिर में सेंध लगाने वाले आरोपी की तलाश कर रही है और उसकी फोटो भी जगह-जगह चिपका दी है। पुलिस ने आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए इनाम भी घोषित किया है। आरोपी की सूचना देने वाले को पुलिस 2 हजार कैनेडियन डॉलर इनाम स्वरूप देगी।

Exit mobile version