नई दिल्ली।कनाडा के ओंटारियो प्रांत में तीन हिंदू मंदिरों में चोरी की वारदात को लेकर डरहम पुलिस विभाग चौकन्ना हो गया है। डरहम पुलिस ने इलाके में कई जगहों पर छापेमारी शुरू कर दी है। बता दें कि कनाडा में हिंदू मंदिरों को आसानी से टारगेट कर लोगों को आस्था को आहत करने का काम कई बार किया गया है। कई बार हिंदू देवी देवताओं की मूर्ति के साथ बदसलूकी की गई है, तोड़फोड़ की है। अब डरहम पुलिस विभाग ने कमर कस ली है और वो इन लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रही है, जिन्होंने तीन हिंदू मंदिरों की दान पेटियों में हाथ साफ दिया और गहने भी चुरा लिए। बीते बुधवार को विभाग ने जानकारी देते हुए बताया था कि आरोपी पुरुष ने पिकरिंग में बेली स्ट्रीट और क्रोस्नो बुलेवार्ड क्षेत्र के हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया था।
पुलिस ने जारी किया आरोपी का चेहरा
डरहम पुलिस विभाग ने आरोपी का चेहरा भी जारी किया है,जिससे उसकी पहचान आसानी से हो सके। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ज़िप वाला हुड वाला काला पूफी जैकेट, हरे रंग की कार्गो पैंट, नीले रंग के सर्जिकल मास्क में देखा गया था। आरोपी ने हरे रंग के जूते भी पहने थे। पुलिस ने आरोपी की पहचान सीसीटीवी फुटेज से की है, जिसमें आरोपी को साफ देखा गया है। सीसीटीवी में आरोपी रविवार रात 12.45 बजे मंदिर में घुसा और दान पेटियों को अपना निशाना बनाया। जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस को लगी, उससे पहले ही आरोपी वहां से फरार हो गया।
#Canada | At least 6 break-ins at Hindu temples in Ontario province
(@anirudhb reports)https://t.co/eYwuzgXJTo pic.twitter.com/tTcg2HTbR2
— Hindustan Times (@htTweets) October 12, 2023
एक साथ तीन मंदिरों में लगाई सेंध
आरोपी यही नहीं रुका, एक मंदिर में चोरी करने के बाद आरोपी डेढ़ बजे वेस्ट डिवीजन क्षेत्र के मंदिर में पहुंचा और वहां तोड़फोड़ की। आरोपी ने उस मंदिर की दानपेटी चुराने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं होगा। मंदिर में मौजूद एक शख्स ने बताया कि पहले आरोपी ने मंदिर में तोड़फोड़ की और वो दानपेटी चुराने की कोशिश कर रहा था लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने घटना को होने से रोक लिया।
Police are searching for a suspect after three religious temples were broken into and large amounts of cash were stolen from the donation boxes.
Full story: https://t.co/Tbh5xzsAYZ pic.twitter.com/a1yIhGcDLv
— Durham Regional Police (@DRPS) October 11, 2023
पुलिस ने बताया कि जिसके बाद आरोपी रात करीब ढाई बजे अजाक्स में वेस्टनी रोड साउथ और बेली स्ट्रीट वेस्ट के क्षेत्र में हिंदू मंदिर में घुसा और दानपेटी की सारी रकम लेकर फरार हो गया। आरोपी ने एक ही रात में तीन चोरियों को अंजाम दिया।
Canada News : કેનેડામાં બે મહિનામાં છ હિન્દુ મંદિરમાં તોડફોડ#canada #temple #canadanews #gscard #gujaratsamachar #hindutemples pic.twitter.com/0a6wIdmSzg
— Gujarat Samachar (@gujratsamachar) October 13, 2023
आरोपी की सूचना देने वाले को इनाम
पुलिस हिंदू मंदिर में सेंध लगाने वाले आरोपी की तलाश कर रही है और उसकी फोटो भी जगह-जगह चिपका दी है। पुलिस ने आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए इनाम भी घोषित किया है। आरोपी की सूचना देने वाले को पुलिस 2 हजार कैनेडियन डॉलर इनाम स्वरूप देगी।