News Room Post

Robot: इंसानी मदद के बगैर रोबोट ने किया हैरतअंगेज कारनामा, जानकर आपकी आंखें भी फटी की फटी रह जाएंगी

नई दिल्ली। जैसे-जैसे दुनिया का विकास हो रहा है, टेक्नोलॉजी भी उसी गति से विकास कर रही है। आज टेक्नोलॉजी इतनी आगे निकल चुकी है जिसके बारे में आम लोगों ने कभी कल्पना तक नहीं की होगी और आज के समय में टेक्नोलॉजी का बेहतरीन इस्तेमाल रोबोटिक्स में हो रहा है। इंसान द्वारा विकसित रोबोट अब दुनिया के ज्यादातर काम करने लगे हैं। वहीं मेडिकल की दुनिया में भी रोबोट बेहतरीन काम कर रहे हैं। इसका जीता जागता उदाहरण है, जब दुनिया में पहली बार किसी रोबोट ने बिना इंसानी मदद के सूअर की सफलतापूर्वक लेप्रोस्कोपिक सर्जरी कर दी। अमेरिका के जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के स्टार (STAR) नाम के रोबोट ने सूअर के एक टिश्यू पर इस सर्जरी को किया है। शोधकर्ताओं का यह भी कहना है कि इंसान की तुलना में रोबोट ने ‘ज्यारदा बेहतर’ तरीके से सर्जरी को अंजाम दिया है।

अमेरिकी वैज्ञानिकों का कहना है कि यह ऑपरेशन रोबोटिक्स की दुनिया में बहुत बड़ी सफलता है आगे चलकर रोबोट इंसानों की भी सर्जरी कर सकेंगे। विशेषज्ञों ने बताया कि इस सर्जरी में सुअर की आंत के दो कोनों को साथ में जोड़ना था। यह सर्जरी में सबसे चुनौतीपूर्ण कदम है, जिसमें सर्जन को टांके लगाने पड़ते हैं। इस दौरान अगर हाथ जरा सा भी कांप जाए या गलत टांके लग जाएं, तो रोगी को दिक्कत पैदा हो सकती है। जॉन्स हॉपकिन्स के व्हिटिंग स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग के मुताबिक ‘द स्टार’ रोबोट ने चार जानवरों पर सर्जरी की और इसका रिजल्ट काफी अच्छा रहा है।

बिना इंसानी मदद के सर्जरी को दिया अंजाम

रोबोट द्वारा की गई इस सर्जरी में किसी भी इंसान के सुपरविजन की जरूरत नहीं पड़ी। फिलहाल रोबोट्स को इंसान के शरीर में ऑपरेशन करने में सक्षम बनाने पर काम चल रहा है। वहीं कई डॉक्टरों का मानना है कि, इस तरह की टेक्नोलॉजी से उनकी नौकरी पेशे पर आंच आ सकती है।

Exit mobile version