News Room Post

Rocket Attack In Kabul Airport: रॉकेट हमले से फिर दहला काबुल एयरपोर्ट, सुबह-सुबह धुआं-धुआं हुआ शहर

kabul

नई दिल्ली। एक बार फिर अफगानिस्तान के काबुल को धमाकों का शिकार होना पड़ा सोमवार सुबह काबुल में फिर रॉकेट दागे गए। काबुल एयरपोर्ट के पास सुबह करीब 6.40 बजे रॉकेट्स से हमला किया गया। काबुल एयरपोर्ट के पास दागे गए इन रॉकेट्स के कारण अलग-अलग जगहों पर धुएं का गुबार देखने को मिल रहा है। कई जगहों पर आग भी लगी है। हमले में कई वाहनों को नुकसान पहुंचने की खबर सामने आ रही है।

हालांकि ये रॉकेट दागे किसने हैं इसे लेकर अभी फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल रही है। स्थानीय मीडिया की माने तो काबुल एयरपोर्ट के पास यूनिवर्सिटी के किनारे से एक वाहन से ये रॉकेट दागे गए। हालांकि काबुल एयर फील्ड डिफेंस सिस्टम ने कई रॉकेट्स को नाकाम कर दिया है।

बता दें कि अमेरिकी सेना को 31 अगस्त तक काबुल छोड़ना है लेकिन उससे पहले ही काबुल एयरपोर्ट और आसपास के इलाके को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसके पहले भी काबुल एयरपोर्ट पर आतंकी हमला किया जा चुका है जिसमें 13 अमेरिकी सैनिक समेत सैकड़ों लोगों की मौक हो गई थी।

Exit mobile version