News Room Post

Putin News: पुतिन के दफ्तर पर यूक्रेन का हमला?, रूस ने दी पलटवार की चेतावनी

Putin News: हालांकि, अभी तक रूस के इस दावे पर यूक्रेन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। उधर, मास्को के बाशिंदों का भी दावा है कि दोपहर 2 बजे के करीब उन्होंने विस्फोट की आवाज सुनी थी। इसके बाद आसमान में धुआं उठता हुआ दिखा था।

नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध का सिलसिला जारी है। तमाम प्रयासों के बावजूद युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच रूस ने बड़ा दावा किया है। रूस ने दावा किया है कि यूक्रेन ने पुतिन को जान से मारने की कोशिश की है। बता दें कि रूसी कार्यालय ने इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी साझा कर कहा कि यूक्रेन ने मंगलवार की रात को क्रेमलिन पर ड्रोन से हमला किया  था। रूस का दावा है कि ऐसा करके यूक्रेन ने पुतिन को जान से मारने की कोशिश की है। हालांकि, अभी तक रूस के इस दावे पर यूक्रेन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। उधर, मास्को के बाशिंदों का भी दावा है कि दोपहर 2 बजे के करीब उन्होंने विस्फोट की आवाज सुनी थी। इसके बाद आसमान में धुआं उठता हुआ दिखा था। इस संदर्भ में कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिसे लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। फिलहाल, इन दावों में कितनी सत्यता है। फिलहाल, कह पाना मुश्किल है।

वहीं, रूस का दावा है कि यूक्रेन द्वारा भेजे गए सभी ड्रोनों को मार गिराया गया है। राहत की बात यह है कि इससे किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है। उधर, रूस ने दो टूक कह दिया है कि इसका बदला जरूर लिया जाएगा। जिस तरह की कायरतापूर्ण हरकत यूक्रेन की तरफ से की गई है, उसका मुंहतोड़ जवाब उसे दिया जाएगा। वहीं, ध्यान देने वाली बात यह है कि इस पर अभी तक यूक्रेन की तरफ से कई प्रतिक्रिया नहीं आई है। लाजिमी है कि इस पूरे मामले में वैश्विक परिदृश्य में लोगों को यूक्रेन की प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा।

बता दें कि रूसी राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने भी इस बयान दिया है। जिसमें उन्होंने कहा कि ड्रोन हमले के वक्त पुतिन क्रेमलिन में मौजूद नहीं थे, जिसे यूक्रेन के लिए एक बड़ी विफलता के रूप में देखा जा रहा है। वहीं, जब उनसे इस बारे में पूछा गया कि क्या इस ड्रोन हमले से कार्यालय के कामकाज पर किसी भी प्रकार का प्रभाव पड़ा है, तो इस पर उन्होंने कहा कि कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। सबकुछ पहले की ही तरह है। रूस ने स्पष्ट कर दिया है कि पूर्व निर्धारित योजना के तहत कामकाज जारी है।

Exit mobile version