नई दिल्ली। रूस (Russia) से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के अनुसार, आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) का एक आत्मघाती हमलावर पकड़ा गया है। आरोप है कि इस हमलावर ने भारत सरकार से जुड़ी हस्ती पर हमले की साजिश रची थी और उसके पास से इसके दस्तावेज भी मिले है। बताया जा रहा है कि जिस आरोपी की गिरफ्तारी हुई है वो मध्य एशिया का रहने वाला है। फिलहाल पकड़े गए ISIS के आतंकी से पूछताछ की जा रही है। रूसी रक्षा सिक्योरिटी एजेंसी FSB ने सोमवार को इस आतंकी को पकड़े जाने का औपचारिक पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि रूस से पकड़ा गया ISIS का सुसाइड बॉम्बर भारत को दहलाने के लिए रवाना होने वाला था। लेकिन उससे पहले ही भारत के मित्र देश रूस ने इस आतंकी को धर दबोच लिया और बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया।
आपको बता दें कि FSB ने एक विज्ञप्ति में कहा कि, इस्लामिक स्टेट अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन है, जिसे रूस ने प्रतिबंधित किया हुआ है। ISIS आतंकी को हिरासत में लिया जा चुका है। मिली जानकारी के मुताबिक, यह मध्य एशिया के देशोंं को दहलाने की साजिश में भी जुटा हुआ था। इसने कई जगह आत्मघाती विस्फोट करने की भी योजना बनाई थी। हालांकि, अभी तक यह जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है कि यह आतंकी किस देश से तालुक रखता है। इससे पूछताछ की जा रही है।
Russia detains IS suicide bomber plotting terrorist attack in India
Read @ANI Story |https://t.co/JXM5dVEE6r#ISIS #suicidebomber #India #terroristattack pic.twitter.com/gbd5K6K0FV
— ANI Digital (@ani_digital) August 22, 2022
बताया जा रहा है कि आतंकी की ट्रेनिंग तुर्की में दी गई है और उसे रूस पहुंचाया गया था। इससे साफ हो जाता है कि इंटेलिजेंस एजेंसी इसको पहले से ही ट्रेक कर रही थी। इसके साथ ही रूस के बाद भारत में हमला करना उसका अगला कदम था। हालांकि बड़ा सवाल ये है कि पकड़ा गया ISIS का सुसाइड बॉम्बर भारत के किस बड़ी हस्ती के खिलाफ हमला करने की साजिश रच रहा था। इसका खुलासा भी जल्द हो सकता है।
This is the video of the #ISIS suicide bomber apprehended by the Russian security agency. He has confessed that he was tasked by Islamic State to target a top leader of ruling government in India. pic.twitter.com/gWet1oVcVo
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) August 22, 2022