News Room Post

Russia Attacks Ukraine: रूसी मिसाइल हमले में बाल-बाल बचे यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलिंस्की, जानिए जंग के 10वें दिन का हाल

putin

कीव। यूक्रेन पर रूस के हमले का आज 10वां दिन है और जंग के खत्म होने का नाम नहीं है। यूक्रेन के ज्यादातर शहरों में तबाही ही तबाही दिख रही है। शुक्रवार की रात को रूस की एक मिसाइल राष्ट्रपति वोल्दीमिर जेलिंस्की के आवास के ठीक बाहर आकर गिरी और तेज धमाके से फट गई। जेलिंस्की ने इसके बाद कहा कि रूस का निशाना एक बार फिर चूक गया है। बता दें कि कल ही खबर आई थी कि रूसी खुफिया एजेंसी FSB ने पिछले एक हफ्ते में तीन बार जेलिंस्की की हत्या की नाकाम कोशिश की थी।

रूस की ओर से कल ये दावा किया गया था कि जेलिंस्की यूक्रेन छोड़कर भाग गए हैं और उन्होंने पोलैंड में शरण ली है। वहीं, जेलिंस्की ने इस दावे को खारिज कर बयान जारी किया कि वो भागे नहीं हैं और कीव में ही हैं। उधर, खारकीव पर कब्जे के इरादे से रूसी सेना का भीषण आक्रमण जारी है। यूक्रेन के इस दूसरे सबसे बड़ी शहर में तमाम बिल्डिंग ध्वस्त हो चुकी हैं। शाम होते ही एयर अटैक का सायरन बजने लगता है और फिर मिसाइलें ही मिसाइलें शहर के कोने-कोने में गिरती दिखती हैं। शुक्रवार रात को भी ऐसा ही नजारा दिखा। एक मिसाइल आकर मल्टीस्टोरी बिल्डिंग पर लगी। इससे वहां आग लग गई। बड़ी मुश्किल से आग को बुझाया जा सका।

उधर, रूस की सेना ओडेसा पर कब्जा करने के लिए भी अपने नौसैनिक जहाजों से बमबारी और मिसाइल हमले कर रही है। इससे शहर में जगह-जगह आग और धुआं दिखाई दे रहा है। यूक्रेन के एक और बड़े शहर मेलिटोपोल पर रूस की सेना ने दो दिन पहले कब्जा कर लिया था। यहां रूस की तरफ से शुक्रवार को आम लोगों के लिए भोजन और अन्य जरूरी चीजें भेजी गईं। सामान लेने के लिए मेलिटोपोल में कई जगह नागरिकों की लंबी कतारें भी दिखाई दीं। तमाम नागरिकों ने रूस की सेना की तारीफ भी की।

Exit mobile version