News Room Post

G20 Summit: रूस के राष्ट्रपति पुतिन इस वजह से G-20 की बैठक में नहीं होंगे शामिल!, सामने आई वजह

Putin

नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बड़ा दावा किया है। पुतिन को अपनी हत्या का डर सता रहा है और यही कारण है कि पुतिन इंडोनेशिया के बाली में होनी वाली जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होने जा रहे है। यह सनसनीखेज दावा ब्रिटिश मीडिया ने किया है। बता दें कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन की जगह अब विदेश मंत्री सर्गेई मार्कोव प्रतिनिधित्व करेंगे। पहले ही खबर आई थी कि पुतिन जी20 में शामिल नहीं होंगे। लेकिन अब ये जानकारी निकलकर सामने आ रही है कि उन्होंने जानलेवा हमले की आशंका के चलते यह फैसला लिया है।

बता दें कि 15-16 नवंबर को इंडोनेशिया के बाली जी-20 शिखर बैठक होनी है। जिसमें विश्वभर के ताकत मुल्क के प्रमुख शामिल होंगे। लेकिन रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने इसमें शामिल नहीं होने जा रहे है। आपको बता दें कि क्रेमलिन समर्थन ने एक ऐसी टिप्पणी की है, जिसे लेकर चर्चाओं का बाजार गुलजार हो चुका है। टिप्पणीकार सेरगे मारकोव ने लिखा है कि यूक्रेन के खेरसोन से रूसी सेना वापस आ चुकी है।

अब ऐसी स्थिति में पुतिन को इस बात का डर है कि कहीं उनकी हत्या करने की साजिशें ना रची जाने लगे। यही नहीं, द सन की रिपोर्ट में तो यहां तक लिखा गया है कि, ‘अमेरिकी, ब्रिटेन और यूक्रेन की स्पेशल फोर्सेज व्लादिमीर पुतिन की हत्या का प्लान बना सकते हैं।

Exit mobile version