News Room Post

G20 Summit: भारत में होने वाले जी-20 समिट में शरीक नहीं होंगे रूस के राष्ट्रपति पुतिन, दिया ये हवाला

Putin

नई दिल्ली। जी-20 समिट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) राजधानी दिल्ली में 8 से 10 सितंबर को होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने नहीं आएंगे। रूस के राष्ट्रपति कार्यकाल ने इसका ऐलान किया है। रूस के राष्ट्रपति के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि पुतिन का फोकस इस वक्त यूक्रेन युद्ध पर है। हालांकि उन्होंने कहा कि जी20 बैठक में रूसी प्रतिनिधि जाएगा। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि पुतिन जी-20 समिट में भाग लेने भारत आएंगे। लेकिन खबर है कि रूसी राष्ट्रपति इस सम्मेलन में शिरकत करने नहीं आ रहे है।

आपको बता दें कि 8 से 10 सितंबर को जी 20 शिखर सम्मेलन होना है। जिसको लेकर देश की राजधानी दिल्ली में तैयारियां मुकम्मल की जा चुकी है। ज्ञात हो कि इससे पहले दक्षिण अफ्रीका में 22 से 24 अगस्त तक ब्रिक्स सम्मेलन हुआ है। उसमें भी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शामिल नहीं हुए थे। उनके स्थान पर ब्रिक्स समिट में रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने हिस्सा लिया था। ऐसे में माना जा रहा है कि जी 20 समिट में भी रूसी प्रेसिडेंट की जगह उनका प्रतिनिधि इस सम्मेलन में हिस्सा लेगा।

हालांकि जी-20 शिखर सम्मेलन की बात करे तो अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का कार्यक्रम फाइनल हो चुका है। बाइडेन 7-10 सितंबर तक भारत के दौरे पर रहेंगे। इसके अलावा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक समेत तमाम देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी जी-20 समिट की बैठक में पहुंच रहे है।

Exit mobile version