News Room Post

US : पांच दिवसीय दौरे पर अमेरिका पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर, कोरोना से जुड़े सहयोग पर होगी बातचीत

S Jaishankar

नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर का कोहराम जारी है। इस बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister Dr S Jaishankar) पांच दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पर पहुंचे हैं। विदेश मंत्री अपने अमेरिकी दौरे की शुरुआत में न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं। उनका यह दौरा 28 मई तक जारी रहेगा। संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत टीएस तिरुमूर्ति ( TS Tirumurti) ने ट्वीट कर जानकारी दी कि विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं। तिरुमूर्ति ने ट्वीट कर लिखा, ‘1 जनवरी 2021 को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत के प्रवेश के बाद विदेश मंत्री पहली बार न्यूयॉर्क आए हैं।’

बताया जा रहा है कि इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर अमेरिकी कंपनियों के साथ कोविड-19 रोधी टीके, घरेलू उत्पादन के लिए कच्चे माल की खरीद और टीकों के संयुक्त उत्पादन की संभावना के बारे में चर्चा करने की संभावना है।

 

Exit mobile version