News Room Post

Video: मोजाम्बिक में ‘मेड इन इंडिया’ ट्रेन की सवारी करते दिखे एस. जयशंकर, शिव मंदिर में पूजा के बाद भारतीय समुदाय के लोगों संग की बात

Jaishankar

नई दिल्ली। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। जब भी भारत देश के खिलाफ कोई आवाज बुलंद होती है तो एस जयशंकर (S Jaishankar) उसे नियमानुसार ऐसा जवाब देते हैं जिससे सामने वाले की बोलती बंद हो जाती है। कई बार भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) आतंक के पनाहगाह देश पाकिस्तान तो कभी चीन को अंतरराष्ट्रीय जमीन पर भी जवाब दे चुके हैं। इस बीच अब एस जयशंकर युगांडा और मोजाम्बिक के पांच दिवसीय दौरे पर हैं।

अब इस दौरे के बीच भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने एक दिन पहले यानी 13 अप्रैल, गुरुवार को मोजाम्बिक ( Mozambique  ) की राजधानी मापुटो (Maputo) का दौरा किया। अपने दौरे के दौरान उन्होंने ट्रेन का सफर किया। खास बात ये रही की जिस ट्रेन में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) मोजाम्बिक के परिवहन मंत्री के साथ सफर कर रहे थे वो मेड इन इंडिया थी। अब इस यात्रा की कुछ झलक भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दिखाई है।

एस जयशंकर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो और एक तस्वीर शेयर की है। जो वीडियो सामने आया है उसमें आप मोजाम्बिक के परिवहन मंत्री मातेउस मगाला और एस जयशंकर को साथ में ट्रेन में सवार देख सकते हैं। इस वीडियो में दोनों कुछ बातें करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, जो तस्वीर उन्होंने शेयर की है उसमें सभी ट्रेन के गेट पर फोटो के लिए पोज देते हुए दिखे। तस्वीर और वीडियो को शेयर करते हुए एस जयशंकर (S Jaishankar) ने भी कैप्शन में ‘मेड इन इंडिया’ ट्रेन में मोजाम्बिक के परिवहन मंत्री मातेउस मगाला के साथ यात्रा की जानकारी दी है’।

‘मेड इन इंडिया’ ट्रेन में सफर के अलावा एस जयशंकर मापुटो में श्री विश्वंभर महादेव मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने भगवान शिव का पूजा-पाठ किया। अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर भारतीय विदेश मंत्री ने लिखा, ‘श्री विश्वंभर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर भारतीय समुदाय के लोगों के साथ बातें की। सभी से मिलकर अच्छा लगा’।

Exit mobile version