नई दिल्ली। एक तरफ जहां खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से भारत और कनाडा के बीच लगातार तनातनी देखने को मिल रही है। हर दिनों दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ते हुए दिखाई दे रहा है। दरअसल दोनों देशों के बीच रिश्तों में खटास उस वक्त से देखने को मिल रही है, जब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने संसद में खालिस्तानी निज्जर की हत्या का संगीन आरोप हिंदुस्तान सरकार पर मढ़ दिया था। इसके बाद भारत ने कनाडा के इन बेतुके आरोप पर मुंहतोड़ जवाब दिया और तुरंत ही इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। इतना ही नहीं कनाडा पर भारत लगातार बड़ा एक्शन भी ले रही है। हालांकि भारत की सख्ती के बाद ट्रूडो के रुख में नरमी भी आई। हालांकि कनाडा के पीएम ट्रूडो भारत के साजिश रचकर अब चौतरफा घिर गए है। कई देश भारत के समर्थन में भी खड़े हो गए। इतना बवाल होने के बाद भी कनाडा के पीएम का खालिस्तानियों के प्रति प्रेम खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।
भारत से तनातनी के बीच अब कनाडा सरकार ने खालिस्तानी आतंकवादी और प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस का चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू की सुरक्षा बढ़ा दी है। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि खालिस्तानी आतंकी पन्नू को कड़ी सुरक्षा दी गई है। पन्नू के साथ सिक्योरिटी गॉर्ड दिखाई दे रहे है।
#Pannu after #SukhdoolSingh News.
Security has beefed up for the radical #Khalistani terrorist Gurpatwant Singh Pannu pic.twitter.com/IikmI1WRAn
— Sumit Chaudhary (@SumitDefence) September 21, 2023
पन्नू की सुरक्षा ऐसे वक्त में बढ़ाई गई है जब गुरुवार को कनाडा में पंजाब के गैंगस्टार सुक्खा दुनुके की गोली मारकर हत्या कर दी थी। बता दें कि सुक्खा दुनुके को खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला का राइट हैंड माना जाता है। बता दें कि भारत सरकार ने कूटनीतिक विवाद के चलते कनाडा के लोगों के लिए अगली सूचना तक वीजा सेवा निलंबित कर दी है। यानी कोई भी कनाडाई भारत नहीं आ पाएगा।