News Room Post

Sheikh Hasina’s Statement Regarding Her Return To Bangladesh : शेख हसीना ने अपनी बांग्लादेश वापसी को लेकर किया बड़ा ऐलान, मोहम्मद यूनुस पर फिर साधा निशाना

Sheikh Hasina’s Statement Regarding Her Return To Bangladesh : शेख हसीना ने कहा कि अल्लाह ने मुझे किसी कारण से जिंदा रखा है। वो दिन आएगा जब अवामी लीग के नेताओं को निशाना बनाने वालों को इंसाफ के कटघरे में खड़ा किया जाएगा। मैं वापस आऊंगी। इस दौरान शेख हसीना अपने पिता और परिवार के अन्य लोगों की हत्या की घटना को याद करते हुए भावुक हो गईं।

नई दिल्ली। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने एक बार फिर अपने देश की अंतरिम सरकार और मोहम्मद यूनुस पर निशाना साधा है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी स्वदेश वापसी को लेकर भी बड़ा ऐलान किया है। शेख हसीना ने कहा कि अल्लाह ने मुझे किसी कारण से जिंदा रखा है। वो दिन आएगा जब अवामी लीग के नेताओं को निशाना बनाने वालों को इंसाफ के कटघरे में खड़ा किया जाएगा। मैं वापस आऊंगी। इस दौरान शेख हसीना अपने पिता और परिवार के अन्य लोगों की हत्या की घटना को याद करते हुए भावुक हो गईं।

सोशल मीडिया के जरिए अपनी पार्टी अवामी लीग के नेताओं और समर्थकों से बात करते हुए शेख हसीना ने कहा, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने कभी भी आम लोगों से सच्चा प्यार नहीं किया। हसीना ने कहा कि यूनुस ने गरीब लोगों को ऊंची ब्याज दरों पर छोटी-छोटी कर्ज की रकम बांटी और उन पैसों से विदेश में ऐश की जिंदगी जी। शेख हसीना ने कहा कि उस समय हम उसकी दोहरी मानसिकता का समझ नहीं पाए और हमने भी उसकी मदद की। इसके बाद यूनुस के सत्ता और ताकत की लालच के चलते आज बांग्लादेश में यह हाल है। उसने अपनी सत्ता की भूख को पूरा करने के लिए बांग्लादेश को आग में झोंक दिया है। बांग्लादेश अब एक आतंकवादी देश बन गया है।

शेख हसीना ने कहा कि हमारी पार्टी से जुड़े नेताओं को जिस तरह से मारा जा रहा है उसे बयान नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि मुझे अपनों को खोने का दु:ख अच्छे से पता है क्योंकि मैंने एक ही दिन में अपने पिता, भाई और परिवार के अन्य लोगों को खोया था। उनकी हत्या कर दी गई थी और मुझे अपने ही देश वापस नहीं आने दिया गया। हसीना ने कहा कि अल्लाह मेरी हिफाजत करता है, शायद उसका मकसद मेरे जरिए कुछ अच्छा काम कराने का है। इस दौरान जब एक समर्थक ने हसीना से कहा कि अल्लाह फिर आपको मौका दे, तो उन्होंने कहा, जरूर देगा, मैं आ रही हूं।

Exit mobile version