News Room Post

Shootout At School: अमेरिका के स्कूल में छात्र ने की अंधाधुंध फायरिंग, 3 ने गंवाई जान, 8 घायल

us school

मिशिगन। अमेरिका के मिशिगन के ओकलैंड काउंटी स्थित ऑक्सफोर्ड हाईस्कूल में एक छात्र ने फायरिंग की। इससे 3 छात्रों की मौत हो गई। गोली लगने से एक टीचर समेत 8 लोग घायल हुए हैं। हमलावर 15 साल का है। उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। घटना के बाद आसपास के स्कूल बंद कर दिए गए। इस वारदात से पहले इस साल अमेरिकी स्कूलों में गोलीबारी की 138 घटनाएं हो चुकी हैं। अमेरिका के इतिहास में सबसे खतरनाक गोलीबारी साल 2007 के अप्रैल महीने में वर्जीनिया स्टेट के ब्लैक्सबर्ग में हुई थी। स्कूल में हुई उस गोलीबारी में शूटर समेत 33 लोग मारे गए थे। दिसंबर 2012 में कनेक्टिकट के न्यूटाउन के स्कूल में हमला हुआ था। उसमें 20 बच्चों और हमलावर समेत 28 लोगों की मौत हुई थी। जबकि, 2018 की फरवरी में फ्लोरिडा के पार्कलैंड में एक पूर्व छात्र ने फायरिंग की थी। इसमें 17 लोगों की जान गई थी।

ओकलैंड काउंटी के शेरिफ के मुताबिक स्कूल में गोलीबारी से 14 और 17 साल की दो बच्चियां और 16 साल का बालक है। गोली लगने से घायल 2 लोगों की सर्जरी करनी पड़ी। इन सभी की हालत स्थिर है। हमलावर छात्र के पास से एक पिस्टल मिली है। उसने करीब 20 राउंड फायरिंग की थी। हमले की वजह का पता किया जा रहा है।

वहीं, रोचेस्टर हिल्स फायर डिपार्टमेंट के पब्लिक इन्फॉर्मेशन ऑफिसर जॉन लाइमैन ने बताया कि खबर मिलते ही 60 एम्बुलेंस को लगाया गया। स्टूडेंट्स के परिवारों को सूचना दी गई। स्कूल से निकाले गए छात्रों को उनके रिश्तेदारों के साथ पास के एक स्टोर में शिफ्ट करना पड़ा। हमलावर छात्र को पुलिस अज्ञात जगह ले जाकर पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि वो किसी वजह से नाराज था और ऐसे में फायरिंग कर छात्रों की जान ली।

Exit mobile version