News Room Post

Sasmit Patra: बीजेपी विरोधी बीजेडी के सांसद सस्मित पात्रा ने विदेश में की भारत की तरफदारी, यूजर्स ने उदाहरण देकर राहुल गांधी की लगाई क्लास

bjd mp sasmit patra 1

मनामा। एक तरफ कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पर विदेश जाकर भारत को बदनाम करने का आरोप लग रहा है। वहीं, बीजेपी की एक और विपक्षी बीजू जनता दल (बीजेडी) के सांसद की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। बीजेडी के सांसद सस्मित पात्रा ने बहरीन में हो रही 146वीं इंटर पार्लियामेंट्री यूनियन (आईपीयू) की बैठक में बुधवार को कहा कि भारत ने कोरोना महामारी के दौरान हर देश की मदद की। भारत ने 99 देशों और संयुक्त राष्ट्र की इकाइयों को कोरोना की वैक्सीन मुहैया कराई। सस्मित पात्रा ने कहा कि भारत में अभी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के तहत काम हो रहा है।

बीजेडी के सांसद सस्मित पात्रा ने इससे पहले मंगलवार को आईपीयू में पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि भारत का पड़ोसी देश अपनी आदत के मुताबिक हमेशा कश्मीर की बात करता है। सस्मित ने कहा था कि पाकिस्तान आतंकियों का निर्यातक देश है और आईपीयू में भी उसने कश्मीर का मुद्दा उठाया। बीजेडी सांसद ने कहा था कि पाकिस्तान को समझना चाहिए कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और हमेशा रहेगा। कश्मीर के बारे में किसी देश की बात या प्रोपेगेंडा काम नहीं आने वाला है।

सस्मित ने बहरीन में जिस तरह भारत की तारीफ की और पाकिस्तान को फटकार लगाई, उससे सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया यूजर्स में से तमाम ने सस्मित पात्रा के बयान के हवाले से राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए आईना भी दिखाया है। यूजर्स ने किस तरह सस्मित की तारीफ की है, इसे आप ऊपर दिए गए ट्वीट के रिप्लाई सेक्शन में जाकर देख सकते हैं। बीजेडी की बात करें, तो ओडिशा में उसकी सरकार है और बीजेपी उसकी विपक्षी पार्टी है। बावजूद इसके बीजेडी सांसद की तरफ से विदेश जाकर भारत और यहां की मोदी सरकार के कदमों की तारीफ की गई है।

Exit mobile version