News Room Post

Sri Lanka New President: रानिल विक्रमसिंघे होंगे श्रीलंका के नए राष्ट्रपति

ranil wickremesinghe

नई दिल्ली। श्रीलंका से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीज सामने आ चुके है। बता दें कि रानिल विक्रमसिंघे श्रीलंका के नए राष्ट्रपति होंगे। बता दें कि कुछ दिनों पहले कार्यवाहक राष्ट्रपति के तौरे रानिल विक्रमसिंघे ने कार्यभार संभाला था। आज के चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद अब रानिल विक्रमसिंघे श्रीलंका के नए राष्ट्रपति होंगे। यानी की श्रीलंका कमान अब रानिल विक्रमसिंघे के हाथों में होगी। बता दें कि श्रीलंका में सियासी उथल पुथला के गोटबाया राजपक्षे ने देश छोड़ने के बाद राष्ट्रपति पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया था।

वहीं श्रीलंका की संसद में हुए राष्ट्रपति चुनाव को जीतने वाले विक्रमसिंघे को 134 वोट प्राप्त हुए हैं, जबकि दुलस अल्हाप्परुमा को 82 वोट मिले है। इसके अलावा अनुरा कुमार दिसानायके को महज 3 ही वोट मिले। बता दें कि  श्रीलंका में राजनीतिक उथल पुथल के बीच जहां सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रही थी। प्रधानमंत्री से कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी हो रहे थे।

लेकिन की पूरी प्रक्रिया होने के बाद रानिल विक्रमसिंघे श्रीलंका के नए राष्ट्रपति निर्वाचित हुए है। जिसके बाद कोशिश हो रही है कि श्रीलंका में आर्थिक संकट जो कि राजनीति संकट में बदल चुका है। वहां पर स्थिरता लाई जा सके। किसी भी तरह से हालात में सुधार लाया जा सके।

Exit mobile version