News Room Post

Viral Video: इमरान और बिलावल के समर्थक भिड़े, एक दूसरे पर फेंके खाने की प्लेट

नई दिल्ली। इस समय सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें इमरान खान की पार्टी और बिलावल भुट्टो की पार्टी के समर्थकों में हाथापाई होते नजर आ रही है। इस वीडियो एक बुजुर्ग व्यक्ति पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के नेता नूर आलम खान को दलबदलू कह देता है। जिसके बाद उस बुजुर्ग और पीटीआई के असंतुष्ट नेता के बीच हाथापाई शुरू हो जाती है। इस पूरे मामले का किसी ने वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो मंगलवार का है।  दरअसल, पीटीआई के असंतुष्ट नेता नूर आलम खान, पीपीपी (बिलावल की पार्टी) नेता मुस्तफा नवाज खोखर, नदीम अफजल चान और फैसल करीम कुंडी के साथ निजी होटल में इफ्तार का खाना खा रहे थे। वहां बुजुर्ग नागरिक भी पहुंचा, जिसे पीटीआई कार्यकर्ता बताया जा रहा था। इसके बाद वो बुजुर्ग  नूर आलम खान और खोखर को बोतल फेंककर मारता है। उसकी इस हरकत से बौखलाए दोनों नेता मिलकर बुजुर्ग को धक्का दे देते हैं।

इसी बीच रविवार की रात मीरपुरखास, पाकिस्तान के पोस्ट ऑफिस चौक पर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के सैकड़ों कार्यकर्ता पाकिस्तान के नए मुख्यमंत्री शाहबाज के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे वहीं, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के कार्यकर्ता शाहबाज की सरकार बनने पर जश्न मना रहे थे। इस दौरान दोनों पार्टियों के समर्थक आमने-सामने आ गए, लेकिन इससे पहले कि दोनों में विवाद शुरू होता वहां पर मौजूद पुलिस ने स्थिति को काबू में कर लिया। इसके बाद शहर में शांति बनाए रखने के लिए चौक और अन्य कई महत्वपूर्ण स्थानों पर रेंजर्स के जवानों की तैनाती भी की गई। बता दें, कि संयुक्त विपक्ष के नेता मियां मुहम्मद शहबाज शरीफ ने देश की नेशनल असेंबली द्वारा चुने जाने के बाद सोमवार शाम को पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की।

Exit mobile version