News Room Post

Taliban Terror: कहां हैं अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी? यहां जानिए उनके बारे में ताजा अपडेट

मस्कट। अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के साथ ही हर पल नई जानकारियां सामने आ रही हैं। रविवार को खबर थी कि राष्ट्रपति रहे अशरफ गनी अपने खास सहयोगियों और परिवार के साथ ताजिकिस्तान चले गए हैं, लेकिन अब आई खबर कुछ और ही बता रही है। सूत्रों के अनुसार एक खास विमान में रविवार दोपहर को गनी ने अफगानिस्तान छोड़ दिया था। बताया गया था कि वह इस विमान से ताजिकिस्तान चले गए हैं, लेकिन अब जानकारी आई है कि अशरफ गनी के विमान को ताजिकिस्तान ने राजधानी दुशान्बे के एयरपोर्ट पर उतरने ही नहीं दिया। जिसकी वजह से विमान को घुमाकर उसे अरब देश ओमान ले जाना पड़ा। ओमान की राजधानी मस्कट में फिलहाल अशरफ गनी, उनके परिजन और साथी हैं। सूत्रों के मुताबिक अब यहां से ये सभी लोग अमेरिका जाएंगे।

बता दें कि अफगानिस्तान में पहले भी जब खूनखराबे के बाद तालिबान काबिज हुआ था, तो उसने तत्कालीन राष्ट्रपति मोहम्मद नजीबुल्लाह को सरेआम काबुल में फांसी दी थी। खुद का हश्र भी नजीबुल्लाह जैसा न हो, इस वजह से गनी ने राजधानी में तालिबान आतंकियों के पहुंचने से पहले देश छोड़ने का फैसला किया। उधर, काबुल एयरपोर्ट पर भारी भीड़ उमड़ने के कारण वहां मौजूद करीब 6 हजार अमेरिकी सैनिकों में से कुछ ने हालात को संभालने के लिए आज सुबह फायरिंग कर दी।

पहले खबर आई थी कि अमेरिकी सैनिकों ने हवाई फायरिंग की, लेकिन अब खबर आ रही है कि फायरिंग में कम से कम 5 लोगों की जान गई है। इस घटना के बाद काबुल एयरपोर्ट से उड़ानों पर रोक लगा दी गई है। जिसकी वजह से भारत भी अपने नागरिकों को वहां से बाहर नहीं निकाल पा रहा है।

Exit mobile version