News Room Post

भारत से दोस्ती के लिए तड़प रहा तालिबान, चिट्ठी लिखकर की हिन्दुस्तान से ये मांग

taliban

नई दिल्ली। अफगानिस्तान में काबिज होने के बाद से ही तालिबान का अत्याचारी रूप एक बार फिर से देखने को मिल रहा है। लोगों को तालिबान के बनाए गए नियमों का जबरन पालन करना पड़ा रहा है और जो लोग इनका पालन नहीं कर रहे हैं उनके साथ बर्बरता की जा रही है। बीते दिनों तालिबान ने अपने यहां बीच चौराहे पर युवक को लटका कर सजा दी थी जिसपर तालिबानी नेता मुल्ला नूरउद्दीन तुराबी ने सफाई देते हुए कहा था कि अफगानिस्तान में गलती करने वालों को हाथ-पैर काटने की सजा दी जाएगी। तालिबान, अफगानिस्तान में तो अपनी सरकार बना चुका है लेकिन उसे दूसरे देशों की तरह मान्यता नहीं मिल रही है ऐसे में वो दुनियां के सामने अच्छे व्यवहार की नौटंकी कर रहा है। इस बीच तालिबान, भारत से दोस्ती के लिए तड़प रहा है ताकि वो इसके नाम पर अंतरराष्ट्रीय मंच पर अफगानिस्तान को मान्यता दिला सके और उसे व्यापार से जुड़े मुद्दों पर भी सहायता मिले।

इसी को लेकर अब तालिबान ने भारत को पत्र लिखकर अच्छे रिश्ते की चाहत जताई है। तालिबान ने खत लिखकर भारत से अपील की है कि वो अफगानिस्तान के लिए अपनी फ्लाइट शुरू करे। तालिबान भारत से हवाई सेवा शुरू करवाकर एक कूटनीतिक चाल चल रहा है। क्योंकि अगर भारत और अफगानिस्तान की फ्लाइट सेवा फिर से बहाल हो जाती है तो इससे तालिबान सरकार को समर्थन मिलेगा और दुनिया के सामने वो अफगानिस्तान को समर्थन देने की मांग कर सकता है।

तालिबान के भारत से रिश्ते बनाने और हवाई सेवा शुरू करने के पीछे का एक कारण व्यापार भी है क्योंकि अगर दोनों देशों के बीच फ्लाइट शुरू नहीं होती है तो इससे दोनों के ही व्यापार पर असर पड़ेगा। बता दें, भारत और अफगानिस्तान के बीच साल 2019-20 में लगभग 11 हजार करोड़ का व्यापार हुआ था। अफगानिस्तान से भारत बड़ी मात्रा में ड्राई फ्रूट्स और हर्बल दवाएं को लाता है। वहीं, अफगानिस्तान भी भारत से चाय, कॉफी, काली मिर्च, कॉटन और खिलौने मंगवाता है। बीते दिनों जब तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा किया तो 15 अगस्त को भारत ने अफगानिस्तान की उड़ान बंद कर दी थीं।

Exit mobile version