News Room Post

Afghan Crisis: अमेरिका ने काबुल एयरपोर्ट के बारे में जारी की चेतावनी, विदेशियों को इस वजह से तुरंत हटने को कहा

Afghanistan American Army

काबुल। अमेरिका ने काबुल एयरपोर्ट पर मची अफरातफरी के बीच एक चेतावनी जारी कर गंभीर हालात की ओर इशारा किया है। अमेरिका ने कहा है कि काबुल एयरपोर्ट पर आतंकी हमला हो सकता है। उसने अपने, ब्रिटेन के और ऑस्ट्रेलियाई समेत सभी विदेशियों से कहा है कि वे कतई काबुल एयरपोर्ट न जाएं। साथ ही अमेरिका ने एयरपोर्ट पर मौजूद विदेशियों को तुरंत वहां से हटने के लिए कहा है। काबुल में अमेरिकी दूतावास ने ये चेतावनी जारी की है। दूतावास के मुताबिक काबुल एयरपोर्ट के अब्बे गेट, ईस्ट गेट और नॉर्थ गेट पर मौजूद विदेशी तत्काल हट जाएं। बता दें कि अफगानिस्तान में आतंकी संगठन आईएसआईएस भी मौजूद है। इस आतंकी संगठन और तालिबान के बीच पटरी नहीं खाती है।

अमेरिका की इस चेतावनी के बाद सभी देश अपने नागरिकों को सुरक्षित जगह ले जाने की तैयारी कर रहे हैं। काबुल एयरपोर्ट के बाहर तालिबान और भीतर अमेरिका के करीब 6000 जवान मौजूद हैं। तालिबान ने अमेरिका को दो बार चेतावनी भी दी है कि वो अपने हर जवान को 31 अगस्त तक अफगानिस्तान से हटा ले। वरना गंभीर हालात का सामना करना होगा। इस पर अमेरिका ने अपनी खुफिया एजेंसी सीआईए के चीफ बर्न्स को तालिबान के नेताओं से बातचीत करने के लिए भेजा था।

तालिबान के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने कहा है कि संगठन हर हाल में विदेशियों को अपने देश भेजने का काम करेगा। इसमें तालिबान मदद करेगा। जिनके पास भी पासपोर्ट है, उन्हें जाने से कतई रोका नहीं जाएगा। बता दें कि भारत के 24 और नागरिक काबुल से उड़ान भर चुके हैं। वे आज रात तक दिल्ली पहुंच जाएंगे।

Exit mobile version